आठ स्टेशनों से होकर 19 किमी. दौड़ेगी मेट्रो

metro run 19 km through eight station says director brijesh dixit
आठ स्टेशनों से होकर 19 किमी. दौड़ेगी मेट्रो
आठ स्टेशनों से होकर 19 किमी. दौड़ेगी मेट्रो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फरवरी माह के अंत तक महामेट्रो की 19 किलोमीटर की लाइन तैयार हो जाएगी। वहीं रीच-1 व रीच-3 के अंतर्गत 8 स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे। जिसके बाद जल्दी इस पर मेट्रो को शुरू किया जाएगा। यह जानकारी मेट्रो के महानिदेशक बृजेश दीक्षित ने दी। साउथ एयरपोर्ट स्टेशन पर इलेक्ट्रिक साइकिलों के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। दीक्षित ने बताया कि शहर में चलने वाली मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पहला कोच नारी शक्ति के नाम से आरक्षित रहेगा। इसमें केवल महिलाएं सफर कर सकेंगी। इसका फायदा यह होगा कि महिलाएं मेट्रो में सुरक्षित सफर कर सकेंगी। वहीं उन्होंने मेट्रो के काम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस माह के आखिरी में 19 किमी की मेट्रो लाइन रीच-1 व रीच-3 में पूरी हो जाएगी। जिसमें खापरी से बर्डी स्टेशन 12 किमी का सफर व लोकमान्य नगर से सुभाषनगर स्टेशन 6 किमी के लाइन का समावेश रहेगा। इसके अंतर्गत आने वाले खापरी, न्यू एयरपोर्ट, एयरपोर्ट साउथ, एयरपोर्ट, जयप्रकाशनगर, बर्डी, लोकमान्य नगर और सुभाष नगर स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएंगे। ऐसे में फरवरी के अंत तक इन सेक्शन पर गाड़ियों का अवागमन शुरू हो जाएगा। 

 महिलाओं के लिए होगी आरक्षित बोगी 

इस अवसर पर स्टेशन से शहरवासियों के लिए साइकिल, ई साइकिल मुहैया कराई गई। जिसका उद्घाटन करते हुए श्री दीक्षित ने साइकिल की सैर भी की। बताया गया कि एक एप्लीकेशन के माध्यम से शहरवासी साइकिल को बुक कर सकते हैं। जिसमें दो प्रकार की साइकिल हैं। इनमें पहली साइकिल इलेक्ट्रिक साइकिल है, जो चार्जिंग के साथ पैडल पर चलती है। वहीं दूसरी पैडल वाली साइकिल है। चार्जिंग वाली साइकिल को 600 रुपए प्रति माह व पैडल वाली साइकिल को 300 रुपए प्रति माह पर नगरवासी किराए पर ले सकते हैं। इन साइकिलों को वह अपने घर भी ले जा सकते हैं। अगर कुछ देर के लिए या एक या दो दिन के लिए साइकिल की  जरूरत हो, तो 10 मिनट का एक रुपए किराया देकर उपयोग किया जा सकेगा। पार्किंग शहर में कहीं भी होगी। एप्लीकेशन के माध्यम से ही इसे लॉक भी किया जा सकेगा। इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर 25 किमी का सफर तय करेगी। हर स्टेशन पर 30 साइकिल का कोटा होगा। इसके अलावा भविष्य में यहां से ई स्कूटर भी चलाई जाएगी। भविष्य में स्टेशन से स्टेशन को जोड़ने के लिए फुटपाथ व साइकिल ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा, जो मनपा और अन्य विभागों से मिलकर किया जाएगा।
 

Created On :   1 Feb 2019 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story