- Home
- /
- अगस्त में मेट्रो का ट्रायल,...
अगस्त में मेट्रो का ट्रायल, हैदराबाद से आएंगे कोच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की महत्वाकांक्षी योजना मेट्रो रेल का ट्रायल अगस्त में होने की संभावना है। ट्रायल के लिए हैदराबाद से कोच लाए जायेंगे। नागपुर मेट्रो रेल कार्पोरेशन कंपनी के संचालक बृजेश दीक्षित ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के ट्रायल जारी रहेंगे।
मेट्रो कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दीक्षित ने कहा कि हैदराबाद रेलवे से इंजन सहित दो पॉवर डिब्बे, कुल तीन डिब्बे के दो सेट नागपुर मेट्रो लाएगी। इस महीने के अंत तक वे नागपुर में आ जाएंगे।
इसके बाद अगले महीने के शुरुआत में मिहान डेपो से न्यू एयरपोर्ट स्टेशन के बीच मेट्रो मार्ग पर मेट्रो का ट्रायल होगा। इसके बाद मेट्रो के ट्रायल रन का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त के बाद रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) होगा। अक्टूबर में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का ट्रायल होगा। मेट्रो रेलवे के लिए 69 डिब्बे लगेंगे। इसका ठेका चाइना रोलिंग स्टॉक कंपनी को दिया गया है। फिलहाल प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन है।
हालांकि दीक्षित ने यह भी कहा कि इतने कम डिब्बों के लिए कंपनी नागपुर में प्रकल्प शुरू करेगी, इसकी संभावना कम है। लेकिन ठेका कंपनी डिब्बे देने के बाद शुरुआत में उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेगी। इसके बाद कंपनी को नागपुर में मेंटेनेंस डिपो शुरू करना होगा। दीक्षित ने कहा कि वर्धा रोड, मेट्रो मार्ग पर कुल 37 स्टेशन रहेंगे।
Created On :   11 July 2017 3:28 PM IST