मेट्रोविजन बिल्डकॉन कंपनी धोखाधड़ी प्रकरण : दो कर्मचारी 33 लाख रुपए लेकर थाने पहुंचे

Metrovision Buildcon Company Fraud Case: Two employees reached the police station with Rs 33 lakh
मेट्रोविजन बिल्डकॉन कंपनी धोखाधड़ी प्रकरण : दो कर्मचारी 33 लाख रुपए लेकर थाने पहुंचे
मेट्रोविजन बिल्डकॉन कंपनी धोखाधड़ी प्रकरण : दो कर्मचारी 33 लाख रुपए लेकर थाने पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रोविजन बिल्डकॉन कंपनी में हुई करोड़ों की धोखाधड़ी प्रकरण में रकम जब्त करने का सिलसिला जारी है।  पुलिस ने दो लोगों से लाखों रुपए की रकम जब्त की।

संचालकों ने जमा की थी खाते में रकम
हुड़केश्वर निवासी शरद हजारे (40) और सक्षम शरणागत नामक व्यक्ति लंबे समय से विजय गुरनुले की कंपनी से जुड़े रहे हैं।  शरद ने अपने नीचे निवेशकों की अच्छी खासी चेन बनाई थी। उसने कंपनी को करोड़ों रुपए निवेशकों से निवेश कराए। इससे खुश होकर विजय गुरनुले और कंपनी के अन्य संचालक मंडल ने शरद को 30 लाख 30 हजार रुपए दिए थे। यह रकम उसके खाते में ट्रांसफर की गई थी। सक्षम ने भी कंपनी को लाभ पहुंचाया था, इसलिये उसके खाते में 3 लाख 3 हजार रुपए जमा किए गए थे।

जांच टीम की रडार पर थे दोनों कर्मी
जांच टीम ने कंपनी के खातों को सील कर करोड़ों की रकम कंपनी संचालकों को जिस-जिस को दी थी, उसका रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया है। इस जांच में पुलिस टीम शरद और सक्षम तक भी पहुंची। इन दोनों ने संचालकों द्वारा रकम देने की बात भी स्वीकार की है। दोनों  शुक्रवार को कुल 33 लाख 33 हजार रुपए लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने उक्त रकम जब्त की है। अभी भी करोड़ों रुपए की जब्ती होना बाकी है।
 

Created On :   5 Dec 2020 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story