एमएचसीईटी : 28 तक नतीजे, उसके बाद एडमिशन प्रोसेस

MHCET: Results up to 28, followed by admission process
एमएचसीईटी : 28 तक नतीजे, उसके बाद एडमिशन प्रोसेस
एमएचसीईटी : 28 तक नतीजे, उसके बाद एडमिशन प्रोसेस

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राज्य सीईटी सेल द्वारा बीते अक्टूबर में ली गई एमएचसीईटी परीक्षा के नतीजे 28 नवंबर तक जारी किए जाएंगे। इसके बाद इंजीनियरिंग, फामेर्सी जैसे अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यह परीक्षा करीब 6 माह की देरी से हुई। इस वर्ष 53 हजार 504 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। 27 हजार 183 विद्यार्थियों ने फिजिक्स-केमेस्ट्री-मैथ्स (पीसीएम) और 26 हजार 321 विद्यार्थियों ने फिजिक्स-केमेस्ट्री-बायोलॉजी (पीसीएम) समूह की परीक्षा दी। 

इसलिए उम्मीदें बढ़ीं 
इस वर्ष नागपुर विभाग के 44 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 17 हजार 136 सीटें हैं।  इधर, शहर के अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेजों ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया काफी पहले से शुरू कर दी है। विद्यार्थियों के आवेदन से लेकर तो अन्य दस्तावेज ले कर रखे गए हैं। सीईटी के स्कोर के लिए इंतजार किया जा रहा है। इन विद्यार्थियों को पहला प्रिफरेंस उसी कॉलेज को देने को कहा गया है। वहीं इस बार कॉलेजों को अच्छे प्रवेश की उम्मीद इसलिए भी हैं, क्योंकि हर वर्ष विद्यार्थी का एक बड़ा समूह पुणे, मुंबई और अन्य शहरों का रुख करता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार वे नहीं जा रहे हैं। जिससे नागपुर के कॉलेजों को अच्छे प्रवेश मिलने की उम्मीद है। इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, सीईटी सेल इस बार विद्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन व अन्य प्रक्रियाओं को ऑनलाइन ही पूर्ण कर रहा है। पूर्व में पॉलिटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया में यही तरीका अपनाया गया था। ऐसे में आगामी प्रवेश प्रक्रिया में भी यही तरीका अपनाया जाएगा, ऐसी उम्मीद कॉलेजों को है। 

Created On :   17 Nov 2020 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story