- Home
- /
- MIC सदस्य के बेटे पर हमले के आरोपी...
MIC सदस्य के बेटे पर हमले के आरोपी गिरफ्तार, विधायक ने घेरा थाना

डि़जिटल डेस्क,जबलपुर। मेयर इन काउंसिल (MIC) सदस्य के बेटे रमेश प्रजापति पर हमले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी जीपी पाराशर ने बताया कि पुलिस ने नमन प्रजापति पर हमला करने वाले गोलू कोल, नितिन पटेल और मोहन पटेल को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले हमले से नाराज भाजपा विधायक अंचल सोनकर ने घमापुर थाने का घेराव कर दिया।
इस दौरान विधायक ने एसपी और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद घेराव समाप्त किया गया। पूर्व क्षेत्र के विधायक अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ घमापुर थाने पहुंचे थे। विधायक के थाने पहुंचते ही सीएसपी अखिल वर्मा ने उनसे बात करने की कोशिश की। लेकिन विधायक ने दो टूक कह दिया कि एसपी को थाने में बुलाओ। इसी दौरान थाने में एएसपी जीपी पाराशर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एसपी शहर से बाहर हैं।
विधायक ने कहा कि घमापुर थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए। एएसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद जाकर घेराव समाप्त हुआ। इस मौके पर मुरली दुबे, कल्लू बाबा, बलराज सोनकर, शब्बीर अंसारी, पंकज मिश्रा, आजाद अली, मुज्जमिल अली, संतोष रैकवार, राम सोनकर, महेन्द्र जांगड़े, गणेश सोंधिया, अविनाश चमकेल, सुमित ठाकुर, मोनू चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Created On :   10 July 2017 8:13 AM IST