- Home
- /
- मध्याह्न भोजन का आदेश लेकिन नहीं...
मध्याह्न भोजन का आदेश लेकिन नहीं पहुंचा अनाज

डिजिटल डेस्क,गोंदिया। कक्षा पहली से आठवीं कक्षा में अध्ययन विद्यार्थियों को 15 मार्च से स्कूल में ही पोषण आहार पकाकर भोजन देने का आदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिया है। इस आदेश के तहत विद्यार्थियों को 15 मार्च से पोषण आहार के तहत भोजन देना चाहिए था। लेकिन स्कूलों में अनाज ही नहीं पहुंचने से मध्याह्न भोजन का आदेश सिर्फ आदेश ही बनकर रह गया है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मार्च 2020 से विद्यार्थियों को स्कूलों में भोजन देना बंद कर दिया गया था। भोजन की बजाय चावल मुंगदाल एवं चना का वितरण किया गया। लेकिन अब कोरोना का संक्रमण कम होने से शिक्षा विभाग ने आदेश दिया कि स्कूलों में ही पोषण आहार पकाकर भोजन दिया जाए। यह निर्देश जिला परिषद तथा लाभार्थी विद्यार्थियों की स्कूलों को दिया गया। आदेश के तहत स्कूलों में भोजन पकाने के लिए उचित प्रबंधन कर लिया। लेकिन आदेश के तहत शालेय पोषण आहार स्कूलों में पहुंचा ही नहीं। आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूली स्तर पर हल्दी, मिर्ची, जीरा, सरसों तेल की खरीदी कर भोजन तैयार किया जाए।
नहीं मिला अनाज
पत्र के माध्यम से आदेश दिया गया है कि 15 मार्च से विद्यार्थियों को भोजन दिया जाए, लेकिन अनाज नहीं मिलने से भोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। अनाज मिलते ही आदेश के तहत पालन किया जाएगा। -पी.डी. पटले, मुख्याध्यापक, जिप स्कूल पिंडकेपार
Created On :   19 March 2022 7:08 PM IST