स्थानीय निकाय चुनावों के बाद मध्यावधि चुनाव का जबाव मिलेगा

Mid-term elections will be answered after the local body elections
स्थानीय निकाय चुनावों के बाद मध्यावधि चुनाव का जबाव मिलेगा
राज ठाकरे बोले  स्थानीय निकाय चुनावों के बाद मध्यावधि चुनाव का जबाव मिलेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनावों के बाद ही विधानसभा के मध्यावधि चुनाव के बारे में स्थिति साफ हो पाएगी।  रत्नागिरी में राज ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश महानगर पालिकाओं और जिला परिषदों की अवधि खत्म हो गई है। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण चुनाव नहीं हो पाए थे। आगामी समय में इन सभी महानगर पालिकाओं और जिला परिषदों के चुनाव होंगे। उसके बाद ही राज्य में मध्यावधि चुनाव का जवाब मिल पाएगा। इसलिए स्थानीय निकायों के चुनाव से पहले मध्यावधि चुनाव के बारे में अटकलें लगाना ठीक नहीं होगा। राज ने कहा कि अब कोरोना का प्रभाव खत्म हो गया है। इसके बावजूद समझ में नहीं आ रहा है कि स्थानीय निकायों के चुनाव क्यों टल रहे हैं? इस बीच राज ने कहा कि मैं अब भी नहीं चाहता हूं कि कोंकण जैसे अंचल में ग्रीन रिफायनरी की परियोजना लगे। लेकिन राज्य से कई उद्योग दूसरे प्रदेशों में चले गए हैं। ऐसे में ग्रीन रिफायनरी को गंवाना प्रदेश के लिए सही नहीं होगा। राज ने कहा कि कोंकण में दूसरे राज्यों से आकर लोग परियोजना के संभावित इलाकों के आसपास की जमीन खरीदते हैं। इसके बाद सरकार की ओर से औद्योगिक परियोजनाएं लगाने की घोषणा की जाती है तो स्थानीय लोग विरोध करते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को पहले से सतर्क रहकर अपनी जमीन को नहीं बेचना चाहिए। 

Created On :   4 Dec 2022 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story