- Home
- /
- मिहान : एजेंडा बनाने छुट्टी के दिन...
मिहान : एजेंडा बनाने छुट्टी के दिन काम पर जुटे कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मल्टी-मॉडल इंटरनेशन कार्गो हब एंड एयरपोर्ट एट नागपुर (मिहान) की बोर्ड बैठक 7 माह बाद होने वाली है। यही वजह है कि बैठक की सूचना मिलते ही कर्मचारी-अधिकारी काम में जुट गए हैं। रविवार को अवकाश के दिन भी सभी एजेंडा बनाने के लिए काम में जुटे हुए थे। मुंबई स्थित कार्यालय के निर्देश पर मुंबई में होने वाली बोर्ड बैठक 7 माह से नहीं हुई थी, जबकि हर 3 माह में आयोजित की जाती है।
लंबित मामले राजस्व पर रहेगी नजर
लॉकडाउन के बाद से ही मिहान का मामला ठंडा पड़ा हुआ है। मिहान में कुछ कंपनियों को छोड़ दें तो ज्यादातर आईटी सेक्टर की कंपनियां हैं, जो पूरी तरह से काम कर रही हैं। लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में कंपनियां वर्क फ्रॉम होम करवा रही हैं। इन सबके अलावा सबसे बड़ी समस्या यह है कि बाजार में मंदी की वजह से पतंजलि सहित अन्य कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोजेक्ट बीच में अटके हुए थे। इसी बीच कोरोना महामारी ने उनको एक और बड़ा झटका दे दिया। आर्थिक मंदी की वजह से मिहान भी कंपनियों को ऑफिशियल कुछ भी कहने से बच रहा है। ऐसे में लंबित पड़े मामलों को निपटाने के साथ ही राजस्व को लेकर मिहान एजेंडा तैयार करेगा।
यह भी है बड़ी समस्या
मिहान के सीएमडी दीपक कपूर की नियुक्ति जून 2020 में की गई थी तब से लेकर अब तक 6 माह बीतने पर भी उन्होंने मिहान में दस्तक नहीं दी है। मिहान की फिजिकल रूपरेखा को समझने के िलए एक बार तो उनको मिहान परिसर में दस्तक देनी पड़ेगी। इसी के साथ यहां की व्यवस्थाओं को वापस से दुरुस्त करना होगा जो पिछले काफी समय से ठप पड़ी है। मिहान के पदेन चेयरमैन मुख्यमंत्री होते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यकाल को एक साल से अधिक समय हो गया है उनके द्वारा भी कोई दौरा नहीं किया है। ऐसे में अधिकारियों को भी ध्यान नहीं जा रहा है।
Created On :   14 Dec 2020 3:25 PM IST