- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Mihan ignored, waiting for CMD for six months
दैनिक भास्कर हिंदी: मिहान की उपेक्षा , छह माह से सीएमडी का इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल कार्गो हब एंड एयरपोर्ट एट नागपुर (मिहान) की महाविकास अघाड़ी की सरकार में उपेक्षा होती दिखाई दे रही है। करीब छह माह बीतने के बाद भी नए सीएमडी दीपक कपूर ने अब तक मिहान में दस्तक नहीं दी है। चर्चा है कि, मिहान के चेयरमैन रुचि नहीं ले रहे हैं। मिहान का चेयरमैन पदेन मुख्यमंत्री होता है।
विकास ठंडे बस्ते मे
जानकारी के अनुसार 2019 में मिहान के सीएमडी सुरेश काकाणी थे और नियमित रूप से उनका मिहान में दौरा होता था। इसके बाद कुछ समय के लिए मिहान सीएमडी के रूप में सचिन कुर्वे ने पदभार संभाला। उनके जाने के बाद यह पद करीब 3 से 4 माह खाली रहा। जून के करीब सीएमडी के रूप में दीपक कपूर ने जिम्मेदारी संभाली। अब हैरानी की बात यह है कि, पिछले छह माह से नए सीएमडी ने मिहान में कदम नहीं रखा है। कोरोनाकाल के दौर में जहां लोग नई-नई तकनीक का उपयोग कर मैदान में डटे हुए हैं। नए सीएमडी अब तक मैदान में ही नहीं आए है। ऐसे में मिहान का विकास ठंडे बस्ते में पड़ा दिखाई दे रहा है।
सरकार बनने के पहले आए थे शरद पवार
महाराष्ट्र में जब सरकार बनाने को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ था उस समय राकांपा सुप्रीमों नागपुर जिले में फसलों का जायजा लेने के लिए दौरे पर आए थे। उन्होंने मिहान का दौरा कर अधिकारियों से मुलाकात की थी और विकास को गति देने की बात कही थी। वर्तमान सरकार में राकांपा महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है। उनकी पार्टी के उप-मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
विदर्भ को बड़ा नुकसान
एक ओर कोरोना महामारी ने मिहान की रफ्तार को धीमा कर दिया है। वर्तमान में मिहान में सभई गतिविधियां लगभग बंद पड़ी हैं। नए सीएमडी बनने के बाद दीपक कपूर अब तक मिहान तक नहीं पहुंचे है। मिहान के विकास को गति नहीं मिलने से विदर्भ के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। साथ ही कच्चे माल की आवक भी नहीं बढ़ पा रही है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अब नागपुर का मौसम लेगा करवट, गिरेगा तापमान
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर के कदम तेज , स्मार्ट सिटी के कई आयामों की गति बढ़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में तापमान बढ़ने से होने लगी गर्मी , दक्षिणी-पूर्वी हवाओं का असर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के जिला परिषद में 67 अनुकंपा उम्मीदवारों की भर्ती
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की तीन दुकानों में चोरी का पर्दाफाश, दो हुए गिरफ्तार