ब्याज में 3 फीसदी राहत का लाभ लें दुग्ध व्यवसायी : सुनील केदार

Milk businessmen should take advantage of 3 percent relief in interest: Sunil Kedar
ब्याज में 3 फीसदी राहत का लाभ लें दुग्ध व्यवसायी : सुनील केदार
ब्याज में 3 फीसदी राहत का लाभ लें दुग्ध व्यवसायी : सुनील केदार

डिजिटल  डेस्क, नागपुर। पशुसंवर्धन व दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री सुनील केदार ने  पशुपालन व दुग्ध व्यवसाय के विकास के लिए 90 फीसदी कर्ज व ब्याज दर में 3 फीसदी सुविधा का लाभ लेने का आह्वान व्यवसायी, उद्योजक व संस्थाओं से किया है। 

यहां पेश करें प्रस्ताव
मंत्री केदार ने कहा कि,  केंद्र सरकार ने  पशुसंवर्धन के लिए  15 हजार करोड़ की विकास निधि राज्य को दी है। पशुसंवर्धन के अलावा दूध व प्रक्रिया उद्योग, संलग्न पशु खाद्य, मांस निर्मिती, मुरघास उद्योग व प्रयोगशाला के लिए यह निधि दी गई है। इस योजना के तहत दूध प्रक्रिया (आइस्क्रीम, चीज निर्मिती, दूध  पाश्चरायजेशन, दूध पाउडर), मांस निर्मिती व प्रक्रिया, पशु खाद्य, टीएमआर ब्लॉक्स, बायपास प्रोटीन, खनिज मिश्रण, मुरघास निर्मिती, पशु-पक्षी खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला के लिए 90 फीसदी कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत ब्याज दर में 3 फीसदी छूट दी जाएगी। केंद्र सरकार की पशुपालन (http://dahd.nic.in/ahdf) साइट पर ऑनलाइन प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।  पशुसंवर्धन विभाग व डेयरी विभाग की साइट (http://ahd.maharashtra. gov.in) पर लिंक दी गई है। 
 

Created On :   21 Jun 2021 7:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story