- Home
- /
- सस्ते मास्क से पैसा कमाने के चक्कर...
सस्ते मास्क से पैसा कमाने के चक्कर में लाखों रुपए का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में एक कारोबारी को उच्च गुणवत्तावाले मास्क सस्ते उलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी प्रदीप बेली की शिकायत पर खुद को मलेशिया व नेदरलैंड की कंपनी का प्रतिनिधि बताने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बेली को इंटरनेट पर सर्च के दौरान मलेशिया व नेदरलैंड में उच्च गुणवत्ता वाले मास्क कंपनियों द्वारा सस्ते में बेचे जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद बेली ने एशियन रिग्लोबल सर्विसेस के प्रतिनिधि से संपर्क किया। इस दौरान मलेशिया की विदेशी कंपनी के प्रतिनिधि ने अपना नाम आयमन हलीम बताया। इसी तरह बेली ने सस्ते मास्क के लिए नेदरलैंड की कंपनी एके ट्रेडिंग के प्रतिनिधि जोश केतन से संपर्क किया।
दोनों कंपनियों ने बेली को दूसरों की तुलना में सस्ते में मास्क उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद हलीम के कहने पर बेली ने भारत के एक बैंक में 15 लाख 20 हजार रुपए जमा किए। जबकि केतन के कहने पर बेली ने विदेशी बैंक में चार लाख 98 हजार रुपए जमा किए। फिर कंपनियों ने बेली को मास्क भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन कंपनियों ने मास्क नहीं भेजा। इसके बाद बेली ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों से संपर्क साधा लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला। इस तरह बेली को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद बेली ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 व 420 तथा सूचना प्रद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Created On :   18 Dec 2021 8:30 PM IST