‘गणपति बप्पा मोरया’ बोलने के लिए MIM विधायक पठान ने मुस्लिम समाज से मांगी माफी 

MIM Legislator Pathan apologizes to Muslim community for speaking Ganpati Bappa Moraya
‘गणपति बप्पा मोरया’ बोलने के लिए MIM विधायक पठान ने मुस्लिम समाज से मांगी माफी 
‘गणपति बप्पा मोरया’ बोलने के लिए MIM विधायक पठान ने मुस्लिम समाज से मांगी माफी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गणेशोत्सव के दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया’ बोलने के लिए एमआईएम विधायक वारिश पठान ने मुस्लिम समाज से माफी मांगी है। सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में पठान मुस्लिम समुदाय के सामने हाथ जोड़ कर माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों विधायक पठान एक गणेशमंडल में गणपति दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने ‘गणपति बप्पा मोरया’ का जयघोष किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि गणपति बप्पा आप लोगों के सभी कष्ट दूर करे। इसका वीडियो वायरल हुआ था। अब इसके बाद सामने आए एक नए वीडियो में पठान मुस्लिम समुदाय से ‘गणपति बप्पा मोरया’ बोलने के लिए माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में वे कहते दिखाई दे रहे हैं,‘गलती से मेरे मुंह से यह शब्द (गणपति बप्पा मोरया) निकल गया था। मुझसे गलती हुई है। ऐसी गलती भविष्य में फिर नहीं होगी। हर आदमी से गलती होती है। अल्लाह मेरी गलती माफ करें।’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गणेशोत्सव बहुत धुमधाम से मनाया जाता है और इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं। मुंबई के कई गणेश मंडलों में हिंदु-मुस्लिम मिल कर हर रोज गणेशजी की आरती करते हैं। कई गणेश मंडलों के अध्यक्ष भी मुस्लिम समाज के लोग हैं।

Created On :   25 Sept 2018 10:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story