कन्या भोज के बहाने नाबालिग से रेप , साथियों ने भी किया यौन शोषण

miner girl raped, Companions have also sexually exploited
कन्या भोज के बहाने नाबालिग से रेप , साथियों ने भी किया यौन शोषण
कन्या भोज के बहाने नाबालिग से रेप , साथियों ने भी किया यौन शोषण

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश में रेप की वारदातें हैं कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य सरकार समेत केंद्र द्वारा फांसी की सजा का प्रावधान करने के बावजूद मासूम बच्चियों के साथ लगातार ज्यादतियां हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को कन्या भोज के बहाने बुलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब तबियत खराब होने पर 15 साल की एक किशोरी को उसकी मां डॉक्टर के पास ले कर गई। डॉक्टर ने जांच में पाया कि किशोरी गर्भवती है। डाक्टर की इस जानकारी से उसकी मां के होश उड़ गए।

उसने कड़ाई से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि क्षेत्र के ही 5 युवक उसको डरा धमका कर ले जाते थे और उसके साथ रेप किया करते थे। किशोरी की मां को जब क्षेत्रीय युवकों की करतूत पता चली तो उसने बेटी के साथ गोरखपुर थाने पहुंची और राहुल चक्रवर्ती, हनी चक्रवर्ती, बंटू चक्रवर्ती, प्रमोद, राहुल, हनी एवं गौरव खटीक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट तथा धारा 376 में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

किशोरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नवरात्रि के समय जब वह दूध लेने गई थी, तो राहुल उसे कन्या भोज के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद गड्ढा मोहल्ले में रेल पटरी के किनारे ले जाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद एक दिन इसी तरह से हनी चक्रवर्ती  भी उसे बहाने से रेल पटरी के किनारे ले गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती की। बंटी चक्रवर्ती उसे रोटी बनाने के बहाने घर ले गया ओर उसके साथ रेप किया। इसी तरह प्रमोद चक्रवर्ती ने भी घर बुलाकर उसके साथ रेप किया तथा गौरव ने भी उसके साथ जोरजबरदस्ती की। पुलिस ने रिपोर्ट लिख कर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   29 April 2018 8:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story