- Home
- /
- खनिज साधन मंत्री ने की विकास...
खनिज साधन मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को विभिन्न विभागीय विकास और निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण कराने के लिए निर्देशित किया गया है। मंत्री श्री सिंह ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पन्ना विधानसभा के विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में कार्यों में तेजी लाकर जिम्मेदारीपूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि बंगाली परिवार को पट्टे देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने रोजगार मेला, सकरिया में हवाई पट्टी के निर्माण, डायमण्ड पार्क के लिए भूमि चयन, हीरा कटिंग व पॉलिसिंग कार्य और पोषण आहार की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। आंवला प्रसंस्करण इकाई की स्थापना आंवला उत्पाद के विक्रय और कार्ययोजना तैयार कर स्थानीय निवासियों को रोजगार से जोडने के संबंध में भी कहा।
लक्ष्मीपुर में आगामी सत्र से शुरू होगा कृषि महाविद्यालय
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लक्ष्मीपुर में आगामी सत्र से कृषि महाविद्यालय शुरू करने के लिए जरूरी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जल उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता है। इसलिए संबंधित सभी परियोजनाओं में अविलंब कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह जल जीवन मिशन के कार्यों का समयावधि में क्रियान्वयन करना भी सुनिश्चित करें। खोरा बांध के टेंडर संबंधी कार्यवाही के बारे में भी अवगत कराया गया। समय सीमा में कार्य की पूर्णता के लिए वन विभाग से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए। अमृत 2.0 परियोजना पर भी आवश्यक चर्चा की गई।
प्रत्येक सप्ताह हो परिषद की बैठक
बैठक में नपाध्यक्ष से नगर पालिका परिषद पन्ना की प्रत्येक सप्ताह परिषद की बैठक कर विकास कार्यों से संबंधित आवश्यक प्रस्ताव पारित करने के लिए कहा गया। बैठक में नवीन स्वीकृत अमृत सरोवर के लिए स्थल चयन ललार गांव के विस्थापन वनाधिकार पट्टों के वितरण राजस्व-वन विभाग के सीमा विवाद के निराकरण की कार्यवाही लक्ष्मीपुर के बडखेरा मजरा को राजस्व ग्राम घोषित करने संबंधी कार्यवाही नपा के नवीन स्वीकृत पीएम आवास गणेश मार्केट व चित्रगुप्त मंदिर के प्रवेश द्वार निर्माण के बारे में भी चर्चा की गई। इसी तरह किलकिला फीडर निर्माण के लिए विस्थापन 52 परिवारों को चिन्हित जमीन के आवंटन व आवास योजना का लाभ देने के लिए निर्देश दिए गए। अजयगढ में 220 केव्ही के पॉवर स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन के चिन्हांकन व खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत सहित वसूली शिविर लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। खनिज मंत्री ने नहर पट्टी सडक निर्माण की प्रगति से प्रति सप्ताह अवगत कराने कायाकल्प केन्द्र आगामी 15 दिसम्बर तक शुरू करने विधायक निधि के कार्यों के लिए अविलंब तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने के भी निर्देश दिए।
Created On :   2 Dec 2022 6:14 PM IST