- Home
- /
- खान प्रबंधक 5 हजार की रिश्वत लेते...
खान प्रबंधक 5 हजार की रिश्वत लेते धराया

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत डीआरसी-3 खदान के खान प्रबंधक (पीटी इंचार्ज) को कर्मचारी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीबीआई की नागपुर की टीम ने धर दबोचा। रिश्वत लेनेवाले का नाम दिनेश कराडे बताया जाता है। 7 अक्टूबर को वेकोलि वणी क्षेत्र के निलजई के एक अभियंता को पकड़ने के बाद 14 अक्टूबर को सप्ताहभर में यह दूसरी सीबीआई की कार्रवाई है, जिससे वेकोलि के अधिकारी, कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खान प्रबंधक कराडे ने बुधवार और पे-हाॅलीडे की ड्यूटी देने के लिए एक कर्मचारी से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के चलते कर्मचारी ने सीबीआई के नागपुर कार्यालय से शिकायत की। उसके बाद सीबीआई की टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शुक्रवार को खान प्रबंधक के निवास स्थान डीआरसी 5 नंबर काॅलोनी में छापा मारकर रंगेहाथ धर दबोचा। उसके बाद रिश्वतखोर को वेकाेलि चंद्रपुर के दुर्गापुर वीआईपी गेस्ट हाउस में ले जाया गया। रात 9 बजे खबर लिखे जाने तक सीबीआई की कार्रवाई चल रही थी। इस दरम्यान चंद्रपुर वेकोलि क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी व कामगार यूनियन के कुछ पदाधिकारी गेस्ट हाउस में मौजूद थे। कार्रवाई सीबीआई के डीआईजी एम.एस. खान के मार्गदर्शन में डीवाईएसपी संदीप चोगले, डीवाईएसपी दिनेश तड़से के नेतृत्व में जांचकर्ता अधिकारी पुलिस निरीक्षक आर.पी. सिंह, जे.के. मोहन, किरण वरठे, पारधी, डेकारे आदि ने की।
Created On :   15 Oct 2022 6:29 PM IST