- Home
- /
- मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता...
मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक ०३ नवम्बर २०२२ से लगातार संचालित की जा रही खेल गतिविधियों में आज दिनांक ०५ नवम्बर २०२२ को मिनी मैराथन दौड का आयोजन नजरबाग स्टेडियम पन्ना खेल मैदान से होते हुए गांधी चौक जो महेन्द्र भवन में समाप्त की गई। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडियों ने बढ-चढकर भाग लिया। उक्त कार्यक्रम प्रात: ०७:३० बजे प्रारंभ किया गया। मिनी मैराथन दौड में बालक एवं बालिका वर्ग ने स्थान अर्जित किया है जिसमें मिनी मैराथन के विजेता बालक वर्ग में प्रथम स्थान दीपक दहायत, द्वितीय स्थान दीपेन्द्र कुमार लडिया एवं सत्येन्द्र रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में कुं. आफरीन बानो प्रथम स्थान, रोशनी नामदेव द्वितीय, सुमन अहिरवार तृतीय स्थान पर रहीं। मैराथन में एक ब्लाइंड ९० प्रतिशत दृष्टिबाधित चंद्रपाल सिंह राजपूत ने भी भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में खेल विभाग के प्रशिक्षक, समन्वयक तथा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   6 Nov 2022 4:20 PM IST