पालकमंत्री बावनकुले ने कहा- गांवठाण से दूर ले जाएं डम्पिंग यार्ड, बढ़ रही आग लगने की घटनाएं

Minister Bavankule said, Take away from the Gaonthan dumping yard
पालकमंत्री बावनकुले ने कहा- गांवठाण से दूर ले जाएं डम्पिंग यार्ड, बढ़ रही आग लगने की घटनाएं
पालकमंत्री बावनकुले ने कहा- गांवठाण से दूर ले जाएं डम्पिंग यार्ड, बढ़ रही आग लगने की घटनाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को भांड़ेवाड़ी डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भांड़ेवाड़ी स्थित डम्पिंग यार्ड के कचरे को तत्काल ठिकाने लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यार्ड को गांवठाण से 100 मीटर दूर ले जाने को भी कहा। इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, आयुक्त अश्विन मुद्गल प्रमुखता से उपस्थित थे। भांड़ेवाड़ी डम्पिंग यार्ड में पिछले कुछ दिनों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में शिकायतें भी बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए शनिवार को भांड़ेवाड़ी डम्पिंग यार्ड का उन्होंने दौरा किया। पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि, डम्पिंग यार्ड गांवठाण से 100 मीटर दूर हो।

नागरिकों को कचरे से किसी तरह की तकलीफ न हो
स्थानीय नागरिकों को कचरे से किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि, कचरे पर प्रक्रिया कर विद्युत निर्मिती की जा सकती है। कचरे के ढेर पर नियमित दवाओं का छिड़काव किया जाए। सड़क मरम्मत कर स्ट्रीट लाइट लगायी जाए। नियमित सुरक्षा रक्षक तैनात रखें। परिसर की सुरक्षा दीवार भी बड़ी करने के निर्देश उन्होंने दिए। मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल ने बताया कि, मनपा द्वारा रोजाना 800 टन कचरे से विद्युत निर्मिती करने का प्रकल्प प्रगति पर है। मुंबई स्थित देवनार डम्पिंग यार्ड की तर्ज पर नागपुर का भांड़वाड़ी डम्पिंग यार्ड में नीरी की सहायता से मिथेन शोषण कर प्रणाली क्रियान्वित की जा रही है। इससे भविष्य में कचरे को आग नहीं लगेगी।

प्रगति पर 800 टन कचरे से विद्युत निर्मित करने का प्रकल्प
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुंभारे, स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप दासरवार, स्थावर अधिकारी आर.एस.भुते, सी.जी. धकाते, कार्यकारी अभियंता अनिरूद्ध चौंगजकर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कोल्हटकर, स्वास्थ निरीक्षक रोहिदास राठोड़, पशु चिकित्सक गजेंद्र महल्ले, उप-अभियंता राजेश दुफारे, बोडगांव के सरपंच मंदा सुबार, निकेश कातुरे, अवनिका लेकुरवाले, अनिल चिकटे सहित नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   8 April 2018 9:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story