- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Minister Bavankule said, Take away from the Gaonthan dumping yard
दैनिक भास्कर हिंदी: पालकमंत्री बावनकुले ने कहा- गांवठाण से दूर ले जाएं डम्पिंग यार्ड, बढ़ रही आग लगने की घटनाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को भांड़ेवाड़ी डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भांड़ेवाड़ी स्थित डम्पिंग यार्ड के कचरे को तत्काल ठिकाने लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यार्ड को गांवठाण से 100 मीटर दूर ले जाने को भी कहा। इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, आयुक्त अश्विन मुद्गल प्रमुखता से उपस्थित थे। भांड़ेवाड़ी डम्पिंग यार्ड में पिछले कुछ दिनों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में शिकायतें भी बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए शनिवार को भांड़ेवाड़ी डम्पिंग यार्ड का उन्होंने दौरा किया। पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि, डम्पिंग यार्ड गांवठाण से 100 मीटर दूर हो।
नागरिकों को कचरे से किसी तरह की तकलीफ न हो
स्थानीय नागरिकों को कचरे से किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि, कचरे पर प्रक्रिया कर विद्युत निर्मिती की जा सकती है। कचरे के ढेर पर नियमित दवाओं का छिड़काव किया जाए। सड़क मरम्मत कर स्ट्रीट लाइट लगायी जाए। नियमित सुरक्षा रक्षक तैनात रखें। परिसर की सुरक्षा दीवार भी बड़ी करने के निर्देश उन्होंने दिए। मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल ने बताया कि, मनपा द्वारा रोजाना 800 टन कचरे से विद्युत निर्मिती करने का प्रकल्प प्रगति पर है। मुंबई स्थित देवनार डम्पिंग यार्ड की तर्ज पर नागपुर का भांड़वाड़ी डम्पिंग यार्ड में नीरी की सहायता से मिथेन शोषण कर प्रणाली क्रियान्वित की जा रही है। इससे भविष्य में कचरे को आग नहीं लगेगी।
प्रगति पर 800 टन कचरे से विद्युत निर्मित करने का प्रकल्प
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुंभारे, स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप दासरवार, स्थावर अधिकारी आर.एस.भुते, सी.जी. धकाते, कार्यकारी अभियंता अनिरूद्ध चौंगजकर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कोल्हटकर, स्वास्थ निरीक्षक रोहिदास राठोड़, पशु चिकित्सक गजेंद्र महल्ले, उप-अभियंता राजेश दुफारे, बोडगांव के सरपंच मंदा सुबार, निकेश कातुरे, अवनिका लेकुरवाले, अनिल चिकटे सहित नागरिक उपस्थित थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।