मंत्री गोपाल भार्गव पर महिला से बदसलूकी का आरोप 

Minister Gopal Bhargava accused of mistreating woman
मंत्री गोपाल भार्गव पर महिला से बदसलूकी का आरोप 
मंत्री गोपाल भार्गव पर महिला से बदसलूकी का आरोप 

टीम डिजिटल ,भोपल. एमपी के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव पर एक महिला अधिकारी ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. भार्गव पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की अधिकारी वासू कन्नूजया को ‘बाई’ कहने का आरोप है. इसके अलावा भार्गव पर आरोप है कि उन्होंने ना सिर्फ मौखिक रुप से महिला ऑफिसर की बेइज्जती की बल्कि गांव वालों को कहा कि अगर वन विभाग के स्टाफ उन्हें जंगल से चिरौंजी, महुआ और तेंदू पत्ता एकत्र करने से रोकते हैं तो वे उनकी हड्डियां  तोड़ दें. गोपाल भार्गव मोहाली में लोगों की एक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. मोहाली नौरादेही वाइल्डलाइफ सेंचुरी के तहत आता है. सोशल मीडिया में कथित तौर पर मंत्री गोपाल भार्गव का एक भाषण वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार एक जून को नौरादेही की डीएफओ  वासू कन्नूजया ने अपने एसोसियेशन को पत्र लिखकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

Created On :   4 Jun 2017 5:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story