शाह की नसीहत का असर, कामकाज की समीक्षा में जुटे मंत्री

Minister in review after Amit Shahs Edification
शाह की नसीहत का असर, कामकाज की समीक्षा में जुटे मंत्री
शाह की नसीहत का असर, कामकाज की समीक्षा में जुटे मंत्री

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिनों के भोपाल दौरे के बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर तीखे हो गए है। शाह के दौरे के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को कामकाज को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए सीएम ने अपने इरादे जता दिए हैं। शाह के प्रवास के दौरान प्रदेश के संगठन पदाधिकारियों और सत्ता में बैठे नेताओं को दी गई नसीहत का असर भी दिखना शुरू हो गया है।

इसे नसीहत का असर ही कहेंगे कि अब मंत्री भी विभागीय अधिकारियों की बैठकें लेकर कामकाज की समीक्षा में जुट गए हैं। वहीं उन्होंने प्रभार के जिलों के दौरे करना भी शुरू कर दिए हैं। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला, तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी जैस नेता पहले ही हफ्ते में अपने-अपने प्रभार के जिलों में प्रवास कर चुके हैं। यही नहीं भाजपा संगठन सक्रियता दिखाता नजर आ रहा है। विभिन्न मोर्चा के अध्यक्षों और प्रकोष्ठ के संयोजकों ने भी कार्यकारिणी के गठन के साथ ही भविष्य की कार्ययोजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। मोर्चा की कार्यकारिणी के गठन का जो काम दो-दो साल से अटका पड़ा था, अध्यक्ष उसे 15 दिन में पूरा करने की तैयारी में जुटे हैं। मोर्चा अध्यक्षों का कहना है कि बचे हुए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के साथ ही कार्यकारिणी का गठन जल्द से जल्द कर लिया जाएगा। शाह ने मोर्चा अध्यक्षों की बैठक के दौरान कार्यकारिणी का गठन न किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा था कि जब आप लोग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी नहीं सौंपेंगे तो वे संगठन का काम कैसे करेंगे।
 

Created On :   28 Aug 2017 8:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story