ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री मलिक

Minister Malik reached Supreme Court against EDs action
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री मलिक
मुंबई ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री मलिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  मनी लांड्रिग के आरोप में जेल में बंद राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में मंत्री मलिक ने प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की कार्रवाई को चुनौती दी है और खुद को जेल से रिहा करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। ईडी ने 23 फरवरी 2022 को मंत्री मलिक को गिरफ्तार किया था। ईडी मंत्री मलिक के खिलाफ मनी लांड्रिंग के अलावा माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ  कथित संबंधों के आरोपों की भी जांच कर रही है। पिछले दिनों बांबे हाईकोर्ट ने मंत्री मलिक को इस मामले में राहत देने से मना कर दिया था। इसलिए अब मंत्री मलिक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मलिक फिलहाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में है और जेल में बंद है। 

Created On :   2 April 2022 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story