मंत्री नितीन गडकरी ने कहा  , हर दिन मिलेगी 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन    

Minister Nitin Gadkari said, 200 metric tons of oxygen will be received every day
मंत्री नितीन गडकरी ने कहा  , हर दिन मिलेगी 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन    
मंत्री नितीन गडकरी ने कहा  , हर दिन मिलेगी 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन    

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले को हर दिन 200 मीट्रिक टन आॅक्सीजन मिलेगी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से ठीक होने का प्रमाण ज्यादा होने पर समाधान जताया।  केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने  जिलाधिकारी कार्यालय में विभागीय आयुक्त डा. संजीव कुमार व जिलाधीश रवींद्र ठाकरे के साथ बैठक कर कोरोना स्थिति की समीक्षा की।  पालकमंत्री डा. नितीन राऊत ऑनलाइन शामिल हुए। ऑक्सीजन की आपूर्ति, सिलेंडर खरीदी, ऑक्सीजन प्लांट पाइपलाइन, रेमडेसिविर के नियोजन पर चर्चा की।   बैठक में विधायक आशीष जैस्वाल, महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी. व परिवहन संगठन के प्यारे खान उपस्थित थे।

फिलहाल जिले में उत्पादित ऑक्सीजन के अलावा 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भिलाई से आ रही है। करीब 160 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हर दिन उपलब्ध हो रही है। जिले की जरूरत  160 मीट्रिक टन  है, लेकिन 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होने पर शासकीय व निजी अस्पतालों की जरूरत अच्छे ढंग से पूूरी की जा सकती है। आॅक्सीजन की आपूर्ति करने वाले परिवहन ठेकेदारों के बिल का भुगतान जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से तुरंत   करने के निर्देश पालकमंत्री डा. राउत द्वारा दिए गए।  श्री गडकरी ने कहा कि विदर्भ के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए हर तरह की तकनीकी मदद की जाएगी।  जिले को 24 घंटे में  200 मीट्रिक टन  ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए परिवहन, ड्राइवर, ट्रक, मेंटेनंेंस व दुरुस्ती सहित पूरी जिम्मेदारी प्यारे खान को सौंपी गई है। 

10 मई से आएंगे, 30 हजार रेमडेसिविर 
वर्धा में बन रहे रेमडेसिविर के 30 हजार इंजेक्शन का पहला स्टॉक  10 मई से आएगा। नागपुर व अमरावती विभाग को इसका वितरण करने की जिम्मेदारी  विभागीय आयुक्त डा. संजीव कुमार को दी गई। हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली जुबिली, अमोघा ऑक्सी, आसी आदि उत्पादकांे से भी श्री
गडकरी ने चर्चा की। 

शासकीय अस्पतालों को देंगे 300 वेंटीलेंटर
श्री गडकरी ने कहा कि  400 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन व 300 वेंटिलेटर प्राप्त होंगे, जाे चार्मोशी, एटापल्ली, सिरोंचा व अन्य तहसीलों के शासकीय अस्पतालों को भेजे जाएंगे। इसके अलावा  9 एंबुलेेंस भी दिए जाएंगे।

Created On :   30 April 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story