राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार भी कोरोना पॉजिटिव

Minister of State Abdul Sattar is also Corona positive
राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार भी कोरोना पॉजिटिव
राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार भी कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। सांसद फौजिया खान के बाद राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज मुंबई स्थित उनके शासकीय निवास में किया जा रहा है। उनके साथ कार्यरत कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है। मंगलवार शाम को गले में तकलीफ होने के बाद अब्दुल सत्तार का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बंगले में ही क्वारेंटाइन में रखकर इलाज किया जा रहा है। अब्दुल सत्तार ने ट्वीट पर इसकी जानकारी सार्वजनिक करने के बाद उनके हाल ही में संपर्क में आने वालों सभी व्यक्तियों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के वस्त्र-उद्योग मंत्री असलम शेख, राकांपा नेता फौजिया खान, शिवसेना विधायक वैभव नाईक, पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटील निलंगेकर का भी इस समय कोरोना का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले राज्य में गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड, लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे कोरोना के पाश में फंस चुके हैं। तीनों कोरोना को पराजित कर स्वस्थ हो चुके हैं।

Created On :   22 July 2020 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story