मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से कहा किसी भी सूरत में भाजपा में नहीं जाऊंगा

Minister Singhdev told the media that he will not go to BJP under any circumstances
मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से कहा किसी भी सूरत में भाजपा में नहीं जाऊंगा
छत्तीसगढ़ मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से कहा किसी भी सूरत में भाजपा में नहीं जाऊंगा

डिजिटल डेस्क, रायपुर। सीएम पद की दौड़ से बार-बार अंदर-बाहर होने वाले भूपेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि  ‘मैं किसी भी सूरत में भाजपा में नहीं जाऊंगा’। रही भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होने या किये जाने की बात तो इसके पीछे वजह ‘प्रोटोकॉल’ है। प्रोटोकॉल के तहत की राहुल गांधी के यात्रा में केवल मुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष ही बुलाए गए थे। बस्तर प्रवास के दौरान श्री सिंहदेव ने मीडिया से दल-बदल पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी पार्टी से चुनाव जीतता है और सरकार बनती है तो हारा हुआ दल किसी तरह से जोड़-तोडक़र जुगाड़ लगाकर सरकार बना ही लेता है तो यहां जनमत कहां रह गया? जनमत के आधार पर जिस प्रजातंत्र को स्थापित होकर जनकल्याण के काम करने चाहिए। उसकी जड़ को ही काट दिया जा रहा है। उन्होंने कुछ राज्यों के उदाहरण देते हुए कहा कि, दल बदल कानून पर गंभीर चिंतन कर नियम लागू करने का समय आ गया है।         

मेरे भी कान पकड़े गए थे

भाजपा में हो रहे फेरबदल को लेकर श्री सिंहदेव ने कहा कि, हमें खुद के घर की चिंता करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी में चल रही अंतर्कलह के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। यदि अंदर कुछ है तो ऐसा होना नहीं चाहिए। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा ‘  जब मैंने पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दिया और कॉपी को सार्वजनिक किया था तो मेरे भी कान पकड़े गए थे।’

Created On :   16 Sept 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story