- Home
- /
- मंत्रियों का प्रेम बस शहरी इलाकों...
मंत्रियों का प्रेम बस शहरी इलाकों से, नहीं ले रहे किसानों की सुध - तिवारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसान नेता और वसंतराव नाईक शेतकरी स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना के मंत्रियों का प्रेम शहरी क्षेत्र पर ही दिख रहा है। किसानों की सुध नहीं ली जा रही है। किसान असहाय है। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार व भाजपा में नेतृत्व बदलने की मांग करनेवाले तिवारी ने इस बार राज्य सरकार की एक तरह से आलोचना की है। उन्होंने इस संबंध में बकायदा पत्र जारी किया है। उनका कहना है कि सरकार का फोकस समृद्धि मार्ग, मेट्रो रेलवे, सीमेंट सड़क पर है।
कुछ नेताओं के पेट भरनेवाली इन विकास योजनाओं के अलावा अन्य ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीण जनता की नाराजगी शहरी मतदाता से भी रहती है। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम में साफ हुआ है कि किस तरह ग्रामीण जनता नाराजगी व्यक्त करने लगी है। श्री तिवारी ने यह भी कहा है कि सरकार ने राज्य में 144 शहरी क्षेत्रों पर ही ध्यान देने के बजाय किसानों की सहायता करके सत्ता कायम रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पूर्णकालिक कृषिमंत्री नहीं होने से भी किसानों को राहत नहीं मिल पा रही है। पांडूरंग फुंडकर के निधन के बाद कृषि विभाग का प्रभार सहकार मंत्री चंद्रकांत पाटील संभाल रहे हैं। कृषि की जानकारी रखनेवाला ,ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था की समझ रखनेवाला कृषि सचिव नियुक्त करने की आवश्यकता है।
बैंक व प्रशासनिक अधिकारियों के कारण कृषि माफी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। श्री तिवारी राज्य सरकार की ओर से ही शेतकरी स्वालंबन मिशन के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। वे बार बार सरकार की नीतयों पर वार करते रहते हैं। उनका कहना है कि किसानों की हित की योजनाएं केवल कागजों पर चल रही है। किसानों को संकट में डालनेवाली वृत्तियों व षडयंत्रों पर नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। कीटनाशक व बीज की कालाबाजारी मामले में तो सरकार की ओर से ही अवैध कारोबारियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
Created On :   27 Dec 2018 8:11 PM IST