- Home
- /
- नाबालिग लड़के-लड़की ने स्कूल के पीछे...
नाबालिग लड़के-लड़की ने स्कूल के पीछे किया सुसाइड

डिजिटल डेस्क, महागांव(यवतमाल) । महागांव तहसील से 7 कि.मी दूरी पर स्थित बिजोरा गांव की स्व. नानाराव पाटील माध्यमिक महाविद्यालय के पीछे एक प्रेमी जोडे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना शनिवार 10 मार्च को सामने आयी। स्कूल के पीछे नाले के पास खेत में एक पेड़ के पास देवीदास नागोराव खंदारे 18 व संतोषी वसंत मुरमुरे 16 के शव दिखाई दिए।
वाशरूम जाने के लिए निकली थी क्लास
जानकारी के अनुसार शनिवार होने के कारण सुबह की स्कूल होने से संतोषी स्कूल पहुंची थी। बीच में ही वाशरूम जाने की बात बताकर वह कक्षा से निकली। काफी देर होने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी। जिससे अध्यापक ने दूसरी अन्य छात्राओं को बाथरूम की ओर जाकर बुला लाने के लिए भेजा । छात्राओं ने बाथरूम में देखा तो संतोषी उन्हें दिखाई नहीं दी। छात्रों का समूह स्कूल के पीीछे पहुंचा तो पास के ही एक पेड़ पर उक्त छात्रा व एक अन्य युवक फांसी पर झूलते दिखाई दिए। भयभीत छात्राओं ने दौड़कर इसकी जानकारी संबंधित अध्यापकों को दी। थोडी ही देर में यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। जिससे लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई । स्कूल प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी पुलिस थाने में दी गई। जिससे पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। दोनों के शव नीचे उतारे गए। चिकित्सकों ने जांच ने बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस को घटनास्थल पर चूहे मारने की दवाई भी मिली है। जिससे इन दोनों से पहले से ही मिलकर आत्महत्या करने का तय किया था। । आगे की कारवाई महागांव पुलिस कर रही है।
पेरेंट्स हुए चिंतित
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही हिवरा से 10 वीं की छात्रा व वसंत नगर से बारहवीं की छात्राओं ने परीक्षा न देते हुए घर से भाग गए हैं। अभी इन दोनों बालिकाओं का कोई भी सुराग नहीं लगा है इस बीच इस नाबालिग जोड़े की आत्महत्या से परिसर के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित हो उठे हैं।


Created On :   10 March 2018 6:07 PM IST