कनॉट प्लेस में मामूली आग लगी, कोई हताहत नहीं

Minor fire breaks out at Connaught Place, no casualties
कनॉट प्लेस में मामूली आग लगी, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली कनॉट प्लेस में मामूली आग लगी, कोई हताहत नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यहां कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में शनिवार की शाम आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि विभाग को परिक्रमा रेस्तरां में शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल की छह गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया।

अधिकारी ने कहा, फायरमैन ने शाम 5.55 बजे सिर्फ 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया और यहां तक कि ठंडा करने की प्रक्रिया भी तुरंत पूरी कर ली गई। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। यह मामूली आग थी। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

(आईएएनएस)

Created On :   2 April 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story