हैदराबाद से आई पूजा ट्रैवल्स की बस में मृत मिला नाबालिग

Minor found dead in Puja Travels bus from Hyderabad
हैदराबाद से आई पूजा ट्रैवल्स की बस में मृत मिला नाबालिग
अकेला ही हुआ था सवार हैदराबाद से आई पूजा ट्रैवल्स की बस में मृत मिला नाबालिग

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  हैदराबाद से नागपुर आई पूजा ट्रैवल्स की बस में एक नाबालिग बालक यात्री मृत पाया गया। उसकी मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। तहसील थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। पूजा ट्रैवल्स की बस (यू.पी.-70-जे.पी.-3909) गुरुवार को हैदराबाद से नागपुर आई थी। बस में हैदराबाद से जमलु (17) नामक नाबालिग यात्री भी सवार हुआ था।

नागपुर पहुंचने के बाद हंसापुरी स्थित गीतांजलि चौक में बस रुकने पर सभी यात्री उतरे, लेकिन जमलु नहीं उतरा। बस  कंडक्टर ने उसे आवाज दी, लेकिन जमलु ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पास जाकर देखने पर नाबालिग में कोई हलचल नहीं दिखाई देने पर उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु होने की पुष्टि की। मौत का कारण पता नहीं चला है। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

 

Created On :   9 Oct 2021 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story