- Home
- /
- UP: अमेठी में नाबालिग के साथ...
UP: अमेठी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, तीनों आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामना आया है। यहां तीन युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण करने का बाद उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। हालांकि जब पीड़िता को होश आया तो उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Amethi: Minor girl allegedly raped by 3 men, says, "I"d gone to toilet when 3 men came gave me some substance after which I fell unconscious. After a while I realised that I had been raped." Police says, "case registered accused arrested. Further investigation underway." pic.twitter.com/Bn6YttKwJq
— ANI UP (@ANINewsUP) June 1, 2018
दरअसल गौरीगंज के एक गांव में नाबालिग लड़की रात में शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। उसी वक्त गांव के ही तीन युवक उसे जबरन उठाकर सूनसान जगह पर ले गए और रातभर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं जब लड़की बेहोश हो गई तो उसे वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। सुबह जब नाबालिग को होश आया तो वह अपने घर पहुंची और घरवालों को पूरी आपबीती सुनाई।
जिसके बाद परिजन, पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे और तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Minor girl allegedly raped at knife point in Mirzapur. A case has been registered on the basis of the victim"s statement.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 2, 2018
वहीं यूपी के मिर्जापुर में भी चाकू की नोक पर नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   2 Jun 2018 1:19 PM IST