मेलघाट में नाबालिग ने शिशु को दिया जन्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

Minor gives birth to baby in Melghat, accused youth arrested
मेलघाट में नाबालिग ने शिशु को दिया जन्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
मामला दर्ज मेलघाट में नाबालिग ने शिशु को दिया जन्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, धारणी(अमरावती)।  नाबालिग से प्रेम संबंध बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके पश्चात वह सात माह की गर्भवती हो गई। 17 वर्षीय पीड़िता ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया लेकिन कुछ ही देर बात बच्चे की मौत हुई। घटना प्रकाश में आते ही पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम धारणी तहसील के बोबदाे ग्राम निवासी आरोपी राहुल धुर्वे (28) है। एक साल पहले 17 वर्षीय नाबालिग से उसकी पहचान हुई थी। राहुल ने उसे शादी करने का सपना दिखाकर एक साथ रहने के लिए कहा था। इस बीच राहुल ने पीड़िता को घर पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके चलते वह 7 माह की गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी राहुल को पता चलने पर भी राहुल ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद सोमवार को पीड़िता के पेट में दर्द हुआ। इसकी जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी। उसे धारणी के उपजिला अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया लेकिन संबंधित डॉक्टर द्वारा जांच की। नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसकी कुछ ही समय बाद मौत हो गई। अस्पताल के वरिष्ठ ने इसकी सूचना धारणी पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़िता बयान दर्ज किया। इसके तहत राहुल धुर्वे के खिलाफ बाल लैंगिक अपराध अधिनियम के तहत विविध धाराओं के अनुसार मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है। 
 

Created On :   15 Jun 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story