दिव्यांग से रेप का मामला : पिता की मौजूदगी में पुलिस ने किया घटना का री-क्रिएशन

minor handicapped student girl raped case of shahdol district in mp
दिव्यांग से रेप का मामला : पिता की मौजूदगी में पुलिस ने किया घटना का री-क्रिएशन
दिव्यांग से रेप का मामला : पिता की मौजूदगी में पुलिस ने किया घटना का री-क्रिएशन

डिजिटल डेस्क शहडोल। दिव्यांग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सोमवार को पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान दर्ज किए। साथ ही उनकी मौजूदगी में पूरी घटना का री-क्रिएशन किया। पिता के बताए अनुसार पुलिस स्टेशन से लेकर घटनास्थल तक पहुंची। गौरतलब है कि बीती रात एक  युवक ने पिता पुत्री को लिफ्ट देकर दिव्यांग किशोरी के साथ जंगल मेंं दुराचाार किया था।

घटना में अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर पुलिस आरोपी का स्केच जारी करेगी। इसके लिए जबलपुर साइबर सेल की मदद ली जा रही है। चूंकि शहडोल में कोई स्केच बनाने वाला नहीं है, इसलिए जबलपुर में पदस्थ साइबर स्केच मेकर आरक्षक मथाई को बुलाया गया है। इसके लिए शहडोल पुलिस अधीक्षक ने जबलपुर के एसपी को पत्र लिखा है। इसमें मथाई को एक दिन के लिए शहडोल भेजने के लिए कहा गया है। छात्रा के पिता के बताए हुलिया के अनुसार स्केच तैयार कराया जाएगा।

पिता के बताए अनुसार गई पुलिस
छात्रा के पिता घटना के बाद से बेटी के साथ रीवा में थे। स्थिति गंभीर होने पर छात्रा को शहडोल जिला अस्पताल से रीवा रेफर किया गया था। रविवार रात को पिता रीवा से शहडोल पहुंचे थे। सोमवार को पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए। इसके बाद दिन में रीक्रिएशन ऑफ क्राइम यानि पूरे घटनाक्रम को काल्पनिक रूप से दोहराया गया। पिता के साथ लेकर पुलिस उसी रास्ते से घटना स्थल तक गई, जहां से आरोपी उन्हें लेकर गया था।

लिफ्ट देने के बहाने ले गया था आरोपी
पीडि़त 14 वर्षीय पीडि़ता जबलपुर में रहकर पढ़ाई करती है। बीती शाम ट्रेन से वह पिता के साथ बुढ़ार पहुंची थी। पिता गांव जाने के लिए साधन की तलाश कर रहे थे। उसी समय बाइक सवार युवक मिला और बोला कि उसे खमरौंध तक जाना है, दोनों को छोड़ देगा। उस पर भरोसा कर  पिता और पुत्री उसकी बाइक में बैठ गए। युवक दोनों को लेकर अमलाई थाना के बटुरा मोड़ की ओर ले गया। यहां युवक ने दिव्यांग के पिता को दुकान से बीड़ी लाने भेज दिया और नाबालिग को बाइक में बैठाकर जंगल की ओर ले भागा। जंगल में उसके साथ दरिंदगी करने के बाद वहीं छोड़कर भाग निकला।

आरोपी पर 10 हजार का इनाम
एक दिन पहले ही आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसपी कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के आसपास के ही होने की संभावना है, क्योंकि बाइक से ज्यादा दूर का सफर नहीं किया जा सकता है। पिता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी का जल्द से जल्द स्केच जारी किया जाएगा। कुछ संदेहियों से भी एक-दो दिन के भीतर ही पूछताछ की जाएगी।

 

Created On :   24 Sept 2018 6:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story