- Home
- /
- वाहन छुड़ाकर ले गए खनिज माफिया,...
वाहन छुड़ाकर ले गए खनिज माफिया, देखते रह गए अधिकारी

डिजिटल डेस्क,कटनी.बरही थाने के उबरा में माइंनिग कार्पोरेशन के अधिकारियों की आंखों के सामने से खनिज माफिया रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर फरार हो गए। दरअसल माइनिंग कार्पोरेशन के सुब्रामणयम स्वामी उबरा टोल नाके के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान अफसरों ने रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया था। वाहनों के जब्त होने की खबर लगते ही माफिया और उसके गुर्गे मौके पर पहुंचे और वाहनों को छुड़ा ले गए। सरकारी अफसरों की अभिरक्षा से वाहन छुड़ाकर ले जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
वहीं वाहन मालिक श्रीकांत मिश्रा, दिलीप, अशोक बिलौहां और राजभान तिवारी का आरोप है कि माइनिंग कार्पोरेशन के अफसर जांच के दौरान अवैध वसूली कर रहे थे। माइनिंग कार्पोरेशन के अफसरों पर अवैध वसूली करने की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बताया जाता है कि ग्रामीणों को पास आते देख माइनिंग कार्पोरेशन के अफसरों ने पुलिस के साथ बरही थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर ट्रैक्टर-ट्राली के मालिकों ने भी माइनिंग कार्पोरेशन के अफसरों पर अवैध वसूली का अरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Created On :   9 July 2017 11:08 AM IST