मामूली बात बिगड़ी, थाना पहुंचा मामला, चार केस में मामला दर्ज

Minor matter deteriorated, matter reached police station, case registered in four cases
मामूली बात बिगड़ी, थाना पहुंचा मामला, चार केस में मामला दर्ज
मामूली बात बिगड़ी, थाना पहुंचा मामला, चार केस में मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  यशोधरा थानांतर्गत मंगलवार को दिनदहाड़े तीन आरोपियों ने चाकू की नोंक पर पानीपुरी विक्रेता से नकदी छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पानीपुरी विक्रेता राजकुमार पाल (23) शाहू मोहल्ला निवासी मंगलवार को अपराह्न 4 बजे मोहल्ले में ही पानीपुरी बेच रहा था। इस दौरान मौसिन उर्फ गरम खान दिलदार खान (25), शेख सलमान (25) दोनों प्रवेश नगर और सागर रवींद्र सोमकुंवर (20) शिवशक्ति नगर निवासी पानीपुरी के ठेले पर आ धमके और चाकू दिखा कर उसके गल्ले से 800 से 900 रुपए नकदी छीन कर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने मुफ्त में पपड़ी भी खाई। जांच जारी है। 

मामूली विवाद में मारपीट व छेड़छाड़
मामूली विवाद में तीन स्थानों पर मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं। घटित प्रकरणों को हुड़केश्वर और वाड़ी थाने में दर्ज किया गया है। पीड़ित 45 वर्षीय महिला का खेती के बंटवारे को लेकर रिश्तेदार से विवाद जारी है। इसके चलते मंगलवार को अपराह्न 3 बजे आरोपी रिश्तेदार कुछ लोगों के साथ महिला के घर गया और फिर से विवाद किया। आरोप है कि इस दौरान रिश्तेदार ने हाथापाई और छेड़छाड़ की, जिसके चलते हुड़केश्वर थाने में यह प्रकरण दर्ज किया गया है। 

ओवरटेक करने पर बवाल, मामला दर्ज
इसी थाना क्षेत्र में दूसरी घटना भी दर्ज की गई है। घोगली निवासी प्रसनजीत परमानंद मेश्राम (35) मंगलवार की शाम 7.30 बजे दोपहिया वाहन से कहीं जा रहा था, तभी उसके घर के पास ही बाबू और उसके मित्र ने ओवरटेक किया। इस बात को लेकर हुए विवाद में डंडे से बाबू और उसके मित्र ने प्रसनजीत की पिटाई कर दी। 

विवाद होने पर पत्थर से सिर फोड़ डाला
 तीसरी घटना वाड़ी थाना क्षेत्र की है। गौतम नगर निवासी राहुल सुनील लिल्हारे (29) और उसी बस्ती में रहने वाल विष्णु नामदेव वरठी (27) के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार की दोपहर विवाद हो गया। इस दौरान विष्णु ने राहुल का पत्थर से सिर फोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 

Created On :   5 Aug 2021 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story