मामूली झगड़े थाने तक पहुंच रहे, हत्या, मारपीट और विवादों को निपटा रही पुलिस

Minor quarrels reaching the police station, police dealing with murder, beatings and disputes
मामूली झगड़े थाने तक पहुंच रहे, हत्या, मारपीट और विवादों को निपटा रही पुलिस
मामूली झगड़े थाने तक पहुंच रहे, हत्या, मारपीट और विवादों को निपटा रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पैसे के लेन-देन के विवाद में दो युवकों ने एक युवक को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। घायल राहुल देशमुख की शिकायत पर वाठोड़ा पुलिस ने आरोपी अमर उर्फ सोनू कुबड़े और नितीन पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 31 मार्च की है।

घर के बाहर बुलाकर किया हमला
पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं.-29, हमारी पाठशाला के पास निवासी  राहुल विष्णुजी देशमुख ( 33) ने वाठोड़ा थाने में आरोपी अमर उर्फ  सोनू चांगदेव कुबड़े (25), शिवाजी नगर, कोतवाली और नितीन प्रकाश पवार (23),  झंडा चौक निवासी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राहुल ने पुलिस को बताया कि, वह घटना के दिन घर में दोपहर करीब 2 बजे आरोपी अमर और नितीन मेरेे घर पहुंचे और मुझे बाहर बुलाया। बाहर  पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान आरोपियों ने चाकू से पीठ और पैर पर वार कर राहुल को जख्मी कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 326, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

धंतोली में दो गुटों के बीच मारपीट, 5 लोग जख्मी
 धंतोली में दो गुटों के बीच गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष के 5 लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक की हत्या का प्रयास किया गया। घटना धंतोली क्षेत्र के राहुल नगर में नाले की पुलिया पर 31 मार्च को हुई। धंतोली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मारपीट में शामिल दोनों पक्ष के  युवक मजदूरी करते हैं। 

राहुल नगर के नाले पर हुई घटना 
पुलिस के अनुसार प्रियंका वाड़ी गजानन नगर निवासी प्रेमलाल शाहू ने धंतोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, उस पर और उसके दोस्तों पर आरोपियों ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। प्रेमलाल ने पुलिस को बताया कि, 31 मार्च को रात करीब 9 बजे आरोपी कार्तिक उर्फ काल्या येलपुलवार, प्रफुल पाटील,  राहुल नगर, वैभव निगुट, वैभव शेंडे और कौस्तुभ पांडे ने राहुल नगर में नाले के पुल पर  महेश निसाद  व उसके साथियों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। 

लाठी और लोहे की रॉड से हमला
 पता चलने पर जब प्रेमलाल शाहू अपने साथी हेमलाल शाहू, रसेल निसाद के साथ नाले पर पहुंचा, तो उन पर लाठी और लोहे की रॉड से हमला दिया। इस दौरान  हेमलाल शाहू की हत्या का प्रयास किया गया। 

दो आरोपी गिरफ्तार : धंतोली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 147, 148, 149 307, 324, 323 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी कार्तिक और प्रफुल पाटील को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

लात-घूंसों से पीटा
इस दौरान लात-घूसों से पिटाई की और एक आरोपी ने सिर पर रॉड से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। इस मामले में राजेश, अक्षय और प्रेमलाल पर धारा 324, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गलतफहमी के कारण हुआ झगड़ा
उधर दूसरे पक्ष के प्रफुल पाटील ने धंतोली थाने में आरोपी राजेश उर्फ रसेल निसाद, अक्षय धुर्वे और प्रेमलाल शाहू  के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। प्रफुल पाटील ने पुलिस को बताया कि, वह घटना वाले दिन रात करीब 9 बजे अपने मित्रों के साथ एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए जा रहे थे। इस दौरान पुल पर से राजेश उर्फ रसेल निसाद,  अक्षय धुर्वे और प्रेमलाल, प्रियंका वाड़ी निवासी जा रहे थे। इन्हें लगा कि,  उन्हें ही गाली दी जा रही है। इसे लेकर विवाद हो गया। 

जरीपटका में बदमाश की हत्या
जरीपटका के रिपब्लिकन नगर में पुराने विवाद को लेकर एक बदमाश की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रोहित उर्फ नागोबा वाघमारे (30), रिपब्लिकन नगर निवासी है। पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों का नाम शैलेश जांभुलकर, भूपेंद्र जांभुलकर, हरशेद्र जांभुलकर और शुभम जांभुलकर है। आरोपियों को सिपाही आनंदसिंह और नायब सिपाही मुकेश हलमारे ने दबोचा। घटना गुरुवार को रात करीब 11 बजे हुई। पुलिस के अनुसार रोहित का होली के दिन जांभुलकर बंधुओं के साथ  विवाद हुआ था। इस बात को लेकर जांभुलकर बंधु और रोहित के बीच अन-बन चल रही थी। 

अस्पताल में तोड़ा दम
जांभुलकर बंधुओं ने रोहित पर घातक शस्त्र से हमला कर दिया। इस दौरान रोहित को बचाने दौड़ा उसका भाई भी जख्मी हो गया। जख्मी वाघमारे बंधुओं को अस्पताल भेजा गया, जहां रोहित को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही जरीपटका थाने के उक्त दाेनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस देर रात मामले की  जांच में जुटी हुई थी। थानेदार नितीन फटांगरे भी मौके पर पहुंचे थे। 

टिप्पर ने दोपहिया चालक को कुचला
लकड़गंज क्षेत्र में एक टिप्पर की टक्कर से दोपहिया वाहन चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम आशय प्रमोद शाह (37)  डिप्टी सिंग्नल, अमर संकुल अर्पाटमेंट निवासी है। घटना 31 मार्च को हुई। पुलिस के अनुसार आशय अपनी एक्टिवा (एम.एच-49-एम.-7394) पर जा रहा था। इस दौरान  दानागंज चौक के पहले पुराना भंडारा रोड पर टिप्पर (एम.एच.-36-एफ.-3075) के आरोपी चालक ने  लापरवाही से वाहन चलाकर आशय के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी आशय शाह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर लकड़गंज थाने के पुलिस उप-निरीक्षक डोंगरे ने आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ धारा  279, 304(अ) व सहधारा 134,187 के तहत मामला दर्ज किया है।

 
 

 


 

Created On :   2 April 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story