- Home
- /
- अल्पसंख्यक छात्रों को आहार भत्ता के...
अल्पसंख्यक छात्रों को आहार भत्ता के तौर पर हर माह मिलेंगे 35 सौ रुपए

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य में अल्पसंख्यक विभाग के हास्टल में रह कर शिक्षा ग्रहण करने वाले अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को आहार भत्ता के तौर पर हर माह तीन से साढे तीन हजार रुपए दिए जाएंगे। यह रकम सीधे छात्रों के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अ, ब तथा क वर्ग वाली महानगरपालिका और विभागीय शहरों के हास्टल में रहने वाले छात्रों को 3 हजार 500 रुपए जबकि जिला व तहसील स्तर के हास्टल छात्रों को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।
मलिक ने बताया कि इसको लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है। मौजूदा शिक्षा सत्र 2021-22 से इस फैसले पर अमल होगा। राज्य के सभी जिलों में मुस्लिम, जैन, बौद्ध, ईसाई, सिख, ज्यू व पारसी जैसे अल्पसंख्यक समाज के उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए सरकारी छात्रावास योजना शुरु की गई है। मलिक ने बताया कि इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए के भीतर होगी। छात्रों के पास राष्ट्रीयकृत बैंक में आधार संलग्न बैंक खाता होना जरुरी होगा। योजना का लाभ लेने के लिए छात्र की शिक्षा संस्थान में उपस्थिति संतोषजनक होनी चाहिए। जिलाधिकारी के माध्यम से यह रकम छात्रों क बैंक खाते में जमा कराई जाएगी। जिसकी सूची संबंधित प्राचार्य को भेजी जाएगी।
Created On :   16 Oct 2021 4:23 PM IST