विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म ,गर्भपात के लिए याचिका

Misdemeanor misdemeanor, petition for abortion
विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म ,गर्भपात के लिए याचिका
विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म ,गर्भपात के लिए याचिका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में एक 25 वर्षीय विक्षिप्त (मतिमंद) युवती के गर्भपात के लिए याचिका दायर की गई है। इस पर सुनवाई करते हुए नागपुर स्थित मेडिकल अस्पताल के अधिष्ठाता को एक मेडिकल बोर्ड गठित करके युवती के गर्भपात पर फैसला करने को कहा है। कोर्ट ने इस समिति से 12 फरवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। पीड़ित युवती गड़चिरोली के देसाईगंज वड़सा क्षेत्र निवासी है। कुछ ही दिन पूर्व परिजनों को गांव की आशा कार्यकर्ता के जरिए पता चला कि वह 22 सप्ताह की गर्भवती है।

परिजनों की शिकायत पर देसाईगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ। परिजन गर्भपात कराने युवती को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। लेकिन नियमानुसार गर्भ 20 सप्ताह से अधिक होने पर उसे गिराने की अनुमति नहीं होती। ऐसे में परिजनों ने तेजस जस्टिस फाउंडेशन के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिस पर हाईकोर्ट ने उक्त आदेश जारी किया है। याचिकाकर्ता की ओर  से एड.राजेश नायक और एड.नितेश ग्वालवंशी ने पक्ष रखा। 
 

Created On :   11 Feb 2021 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story