- Home
- /
- डोमिसाइल प्रमाण-पत्र न मिलने से...
डोमिसाइल प्रमाण-पत्र न मिलने से छात्रवृत्ति से वंचित रहने की नौबत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रदेश के व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ावर्ग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते वक्त डाेमिसाइल प्रमाण-पत्र अनिवार्य होता है। यह प्रमाण-पत्र मिलने में हो रही देरी के चलते विद्यार्थियों पर छात्रवृत्ति से वंचित रहने की नौबत आ गई है।
लेटलतीफी का विरोध : दरअसल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण आरक्षित प्रवर्ग के विद्यार्थियों द्वारा एक बार डोमिसाइल प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने पर उन्हें एक माह इंतजार करना पड़ता है। मानवाधिकार संरक्षण मंच ने इस लेटलतीफी का विरोध किया है। जिलाधिकारी को सौंपे अपने लिखित निवेदन में उन्होंने इस अवधि को एक माह से घटाकर एक सप्ताह करने की मांग की है। संगठन के अनुसार, प्रमाण-पत्र मिलने में देरी के कारण छात्रवृत्ति से वंचित रहने की नौबत आ गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। कई विद्यार्थियों को अब तक डोमिसाइल प्रमाण-पत्र नहीं मिला है। अनेक विद्यार्थियों ने तो 10 जनवरी के बाद आवेदन किया है। मौजूदा वेटिंग पीरियड के अनुसार जब तक उन्हें प्रमाण-पत्र मिलेगा, तब तक बहुत देर हो जाएगी। आवेदन देते वक्त आशीष फुलझेले, सुमित कांबले, तलाश बारसागडे उपस्थित थे।
Created On :   28 Jan 2021 2:12 PM IST