- Home
- /
- पीजी एग्जाम में गड़बड़ियां ,...
पीजी एग्जाम में गड़बड़ियां , प्रश्नों के साथ भेज रहे उत्तर भी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की परीक्षा की जिम्मेदारी कॉलेजों को दी है, जिसमें जमकर अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे मामले सामने आए हैं कि कॉलेज के शिक्षक ही विद्यार्थियों को नकल करने में मदद कर रहे हैं। कॉलेज विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र तो भेज ही रहे हैं, साथ ही उत्तर भी भेजे जा रहे हैं। इसकी शिकायत भी नागपुर विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई है।
परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल
नागपुर विवि ग्रेजुएशन तक के सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा स्वयं ऑनलाइन मोड में ले रहा है। सिर्फ पीजी पाठ्यक्रमों की जिम्मेदारी कॉलेजों को सौंपी गई है। यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को यह परीक्षा मिक्स मोड में लेने का विकल्प दिया था। परीक्षा के प्रश्नपत्र से लेकर तो रिजल्ट तक कॉलेज स्तर पर ही तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में कॉलेज इसका गलत फायदा उठाते नजर आ रहे हैं। गूगल क्लासमेट पर पेपर ले रहे हैं और वाट्सएप पर विद्यार्थियों को प्रश्नों के उत्तर भी भेजे जा रहे हैं। इससे यूनिवर्सिटी की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
करेंगे कार्रवाई : कुलगुरु
कोरोना महामारी के इस दौर में प्रत्यक्ष कक्षाएं अौर ऑफलाइन परीक्षा बंद है। ऐसे में नागपुर विवि ने ऑनलाइन परीक्षा लेना शुरू किया है। कॉलेजों को भी परीक्षा की कुछ जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन अब इसमें नकल और अन्य अनियमितताओं के मामले सामने आने लगे हैं। इस मामले में विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Created On :   13 April 2021 2:20 PM IST