अब नागपुर स्टेशन पर शुरू होगा मिस्टिंग सिस्टम

Misting system will now start at Nagpur station
अब नागपुर स्टेशन पर शुरू होगा मिस्टिंग सिस्टम
अब नागपुर स्टेशन पर शुरू होगा मिस्टिंग सिस्टम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिस्टिंग सिस्टम शुरू होने जा रहा है, जिससे गर्मी में यात्रियों को ठंड का एहसास होगा। गत वर्ष कोरोना के कारण इसे शुरू  नहीं किया गया था। लेकिन इस बार ट्रेन व यात्रियों का आवागमन स्टेशन से हो रहा है, जिससे इस सिस्टम को शुरू करने की तैयारी है। लगभग एक सप्ताह में इसे शुरू कर दिया जाएगा।

बुनियादी सुविधाओं के साथ नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा भी दी जाती है। ग्रीष्म में स्टेशन परिसर में दोपहर के वक्त खड़े रहना मुश्किल होता है। जैसे ही गाड़ी आती है, मिस्टिंग शुरू हो जाती है। कुल 12 से 15 लाख की लागत से यह व्यवस्था शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व 3 पर कोच डिस्प्ले के लेवल में एक पतला पाइप लगाया जाता है। जिसमें हर 2 मीटर पर एक प्वाइंट दिया है, जहां से पानी की बौछार निकलती है।

तैयारी अंतिम चरण में
मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है। इसी सप्ताह में यात्रियों के लिए एयर मिस्टिंग शुरू की जाएगी, ताकि गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। 
- के.बी. खड़से, आईओडब्ल्यू, नागपुर, स्टेशन मध्य रेलवे नागपुर मंडल
 

Created On :   3 March 2021 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story