- Home
- /
- नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से...
नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। शहर में विवाहिता को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय पीड़िता गोटेगांव तहसील में अपने मायके आई थी। 12 जुलाई को अपनी बड़ी बहन के यहां से मायके जाते वक्त बस स्टैंड पर उसे परिचित रामप्रसाद ठाकुर मिला।
रामठाकुर ने उसे गांव छोड़ने की बात कही। पहचान होने के कारण महिला रामप्रसाद के साथ बाइक पर बैठ गई। रास्ते में चेतन पटेल नाम का शख्स मिला। चेतन ने उसे धोखे से नशीली कोल्डड्रिंंक पिला दी। पीड़िता के मुताबिक, रामप्रसाद और चेतन उसे बाइक में बैठाकर बचई के तालाब के पास ले गये और वहां उसके साथ दुष्कर्म कर मारपीट की। किसी तरह पीड़िता अपनी बहन के पास पहुंची और उसे साथ लेकर मुंगवानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मुंगवानी थाना प्रभारी उमेश दुबे ने बताया कि आरोपी रामप्रसाद ठाकुर व चेतन पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   14 July 2017 3:46 PM IST