विधायक और कलेक्टर ने शाहनगर में विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शाहनगर विधायक और कलेक्टर ने शाहनगर में विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा 

डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र। शाहनगर पहँुचे पवई विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी एवं जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने आज विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत निर्माण और विकास कार्याे तथा शासन की योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए समीक्षा की गई और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक में जल विकास निगम द्वारा शाहनगर एवं पवई के १५८ गांवों में जलजीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नल से जल की योजना को लेकर विस्तार के साथ चर्चा हुई तथा बताया गया कि जो कार्य चल रहा था वह पूरा हो चुका है शाहनगर क्षेत्र तेदू घाट परियोजना से अंचल की ३५ ग्राम पंचायतों के गांव जिनमेंं बिसानी, टिकरिया,चकरभटा,  शामिल है  का शुभारंभ विधायक पवई द्वारा किया जायेगा। आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद विधायक निधी के कार्याे सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्य कार्याे को लेकर समीक्षा की गई तथा समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को समय पर खाद्यान वितरण सुनिश्चित करने,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को नियमित सयम से आंगबाडी केन्द्रों का संचालन होने के संबंध निर्देशित किया गया है आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग,आरईएस,ऊर्जा विभाग, के कार्याे की भी समीक्षा की गई। बैठक मेें एसडीएम शाहनगर रचना शर्मा जनपद सीईओ प्रदीप सिंह, तहसीदार शाहनगर कोमल सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   15 Jan 2023 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story