- Home
- /
- स्याही कांड के बाद पहली बार मंच पर...
स्याही कांड के बाद पहली बार मंच पर आए विधायक और आयुक्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्याही कांड के बाद पहली बार विधायक रवि राणा और मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की मुलाकात हुई और दोनों एक ही मंच पर दिखे। विधायक राणा ने आयुक्त डॉ. आष्टीकर से बडनेरा क्षेत्र की समस्याओं को रखने के लिए समय लिया था। इस दौरान आयुक्त ने बडनेरा क्षेत्र की समस्याओं को बारिश पूर्व निपटाने का आश्वासन भी दिया। 9 फरवरी मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर को समस्याओं के निरीक्षण के लिए बुलाकर उन पर स्याही फेंक कर उनकी गाड़ी पंक्चर कर दी थी। मामले में विधायक राणा सहित कई लोगों पर भादंवि की धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास के तहत 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद विधायक राणा ट्रांजिट बेल लेकर अमरावती पहुंचे थे। मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा : बैठक में मानसून से पहले मनपा क्षेत्र में नाला सफाई के काम, सामान्य नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, पीएम कार्ड संबंधी जानकारी, छत्री तालाब, फिशरी हब, कंपोस्ट डिपो का बायोमायनिंग प्रकल्प, नवाथे मल्टीप्लेक्स आदि प्रकल्प बाबत चर्चा की गई। इसके साथ ही अमरावती मनपा क्षेत्र में दैनिक साफ-सफाई के कार्यों की जानकारी संंंबंधित अधिकारियों से लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस समय शहर में सड़कंे, नाली व अन्य बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की गई। शहर की मुख्य सड़कों पर डामरीकरण व गिट्टीकरण के काम तत्काल शुरू करने तथा कच्ची सड़कें मुरुम डालकर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा कर योजना को और अधिक गतिमान कर लाभार्थियों को न्याय देने का प्रयास करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त सुरेश पाटील, उपायुक्त डाॅ. सीमा नेताम अन्य विभागों के अधिकारी व युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Created On :   4 Jun 2022 3:31 PM IST