पेप्टेक टाऊन का मामला एक साल से लंबित क्यों, विधायक ने मांगा जवाब

MLA asks in assembly Why Peptech Town case pending from one year
पेप्टेक टाऊन का मामला एक साल से लंबित क्यों, विधायक ने मांगा जवाब
पेप्टेक टाऊन का मामला एक साल से लंबित क्यों, विधायक ने मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क छतरपुर। महाराजपुर विधायक मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा ने विधानसभा में एक बार फिर पेप्टेक टाऊन का मामला उठाते हुए विधानसभा में जवाब मांगा है। विधायक ने तारांकित प्रइन में 20 फरवरी 2018 को लगाया है, जिसमें उन्होंने एक साल पहले उठाये गये इसी मामले में क्या कार्रवाई हुई तथा कार्रवाई में विलंब क्यों हुआ इसका जवाब अपनी ही सरकार से मांगा है। उल्लेखनीय है कि नौगांव रोड में नीरज चौरसिया द्वारा पेप्टेक टाउन का निर्माण किया गया है, जिसके शासन द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन नहीं करने के आरोप हैं।
ग्राम तथा नगर निवेश से साइड प्लान.....का अनुमोदन किये बगैर ही कॉलोनी में भवनों का निर्माण कर विक्री कर दिये गये जो अवैध निर्माण की श्रेणी में आते हैं। इस मुद्दे को लेकर विधायक मानवेन्द्र सिंह ने प्रश्न क्रमांक 5359 जो विधानसभा में उठाया था, उसका जिला प्रशासन द्वारा एकसाल बाद भी जवाब नहीं दिया गया। अधिकारियों की इस मनमानी से खपा होकर विधायक ने पुन: विधानसभा में इसी मुद्दे को लेकर तीन बिंदुओं में जवाब मांगा है।
नोटिस जारी हुआ कि नहीं
सत्तादल के विधायक ने प्रशासन एवं सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए पूछा है कि क्या प्रश्नकर्ता सदस्य के प्रश्न क्रमांक 5359 दिनांक 10 मार्च 2017 के प्रश्न (क) के उत्तर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छतरपुर द्वारा कॉलोनाइजर के विरूद्ध प्रकरण संस्थित किया जाकर प्रश्र क्रमांक 152 वी-121/16-17 दिनांक 23 फरवरी 2017 द्वारा शिकायत में अंकित बिंदुओं पर नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब चाहा गया। यदि हो तो नोटिस की प्रति देंवे।
कारण स्पष्ट करें
विधायक ने दूसरे बिंदू में सवाल किया है कि क्या न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर के प्रकरण क्रमांक 152/बी-121/2016-17 मप्र शासन बानाम पेप्टेक बिल्डर्स एण्ड डेव्हलपर्स द्वारा अवैध कॉलौनी का प्रकरण आदेशनार्थ की प्रत्याशा में दिनांक 8 जुलाई 2017 से प्रश्न दिनांक तक निराकरण की प्रत्याशा में लंबित है, विलंब का कारण स्पष्ट करें। विधायक व तीसरे बिंदु में सरकार से पूछा है कि क्या शासकीय दिशा निर्देशों का निर्धारण समय सीमा में पालन न करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार निलंबन व सेवा समाप्ति की कार्यवाही करेंगे। यदि हो तो कब तक, यदि नहीं तो क्यों।

 

Created On :   15 March 2018 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story