विधायक बच्चू कडू ने अपने ही कार्यकर्ता को जड़ा तमाचा

mla Bacchu Kadu slaps his own worker
विधायक बच्चू कडू ने अपने ही कार्यकर्ता को जड़ा तमाचा
अमरावती विधायक बच्चू कडू ने अपने ही कार्यकर्ता को जड़ा तमाचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अपने आक्रामक रवैये से हमेशा ही अधिकारियों पर टूट पड़नेवाले पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने अब अपने ही कार्यकर्ता को पुलिस के सामने तमाचा जड़ दिया है। उनका यह वीडिओ सोशल मीडिया पर बुधवार को सुबह से बड़ी मात्रा में वायरल होने के बाद बच्चू कडू के विरोधियों ने उनकी इस हरकत पर तीखी टिप्पणियां भी दी है। 

प्रहार संगठन के नेता व विधायक बच्चू कडू हमेशा ही किसी न किसी कारणों से सुर्खियों में रहते है। इसीबीच शिंदे गुट में जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी वे चर्चा में रहते अपनी विशेष स्टाईल के लिए प्रसिध्द रहनेवाले कडू को हालही में एक सरकारी अधिकारी पर हाथ उठाने के मामले में जमानत मिली है। वहीं फिर एक बार उनका हाथ अब अपने ही कार्यकर्ता पर उठा है। विधायक बच्चू कडू के निर्वाचन क्षेत्र में फिलहाल जबरदस्त विकास कार्य शुरू है।

लगभग 200 करोड के विकास कामों की योजना उन्होंने घोषित की है। उसके अनुसार निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में सडके व अन्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसी एक रास्ते के काम के संदर्भ में दौरा करते समय गणोजा गांव में एक कार्यकर्ता अपनी जीद पर अडा था। अनेकों ने इस कार्यकर्ता को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह अपने विचार पर कायम पर रहकर जीद करने लगा ऐसा वीडिओ में दिखाई देता है। जिससे बच्चू कडू का पारा चढ गया और उन्होंने कार्यकर्ता को एक तमाचा जड दिया। वर्तमान स्थिति में शिंदे गुट के नाराज विधायक के रूप में उनकी पहचान बनी है। अमरावती जिले के अचलपुर तहसील अंतर्गत आनेवाले गणोजा गांव में विधायक बच्चू कडू उद्घाटन के लिए गए थे। उस समय रास्ते के कामकाज के संदर्भ में उनका विवाद हुआ और पुलिस के सामने ही विधायक बच्चू कडू ने कार्यकर्ता को तमाचा जड दिया। 
 

Created On :   29 Sept 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story