मतदाता जागरण के लिए साइकिल से निकले विधायक , जिलाधिकारी

MLA, District Magistrate came out on cycle for voter awakening
मतदाता जागरण के लिए साइकिल से निकले विधायक , जिलाधिकारी
कार्रवाई मतदाता जागरण के लिए साइकिल से निकले विधायक , जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर ।  मतदाता जनजागरण  करने के लिए विधायक किशोर जोरगेवार, जिलाधिकारी अजय गुल्हाने के नेतृत्व में रविवार को शहर से साइकिल रैली निकाली गई। रैली जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से शुरू होकर जटपुरा गेट- गिरनार चौक- गांधी चौक- जटपुरा गेट- डा.आंबेडकर महाविद्यालय- वरोरा नाका- सिद्धार्थ हॉटेल के सामने से वापस जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में समापन हुआ।  चुनाव आयोग द्वारा 1 से 30 नवंबर की समयावधि में मतदाता सूची में संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम हाथ में लिया है। इसके अंतर्गत 1 जनवरी से 2022 को  18 वर्ष की अायु पूरी करने वाले  नवमतदाता के नाम, स्थनांतरित नागरिकों के नाम सूची में समावेशित करना, मृतकों के नाम हटाना अथवा सूची में कुछ गलतियां होगी तो उसका सुधार करना आदि का समावेश है। 

इस समय जिलाधिकारी ने कहा कि, भारतीय संविधान ने सभी को मतदान का अधिकार दिया है। यह अधिकार अधिक से अधिक लोग  उपयोग करें। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण करने का काम शुरू किया है। जिले में जो व्यक्ति 1 जनवरी 2022 को उम्र के 18 वर्ष पूर्ण करेंगे वे  अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करें। आगामी दौर में  स्वराज्य संस्था के चुनाव जिले में होने जा रहे हंै। इसके लिए इस सूची का उपयोग किया जाएगा। कोई भी मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए नागरिकों ने अपने अपने नाम पंजीयन कर प्रशासन को सहयोग करने की अपील जिलाधिकारी ने की।  रैली में उपविभागीय अधिकारी रोहन घुगे समेत मनपा के उपायुक्त, औष्णिक विद्युत केंद्र के प्रतिनिधि, विविध सामाजिक संगठन  के प्रतिनिधि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, विद्यार्थी व नागरिकों का समावेश था।
 

Created On :   22 Nov 2021 9:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story