- Home
- /
- भाजपा के बागी गोटे ने कहा- विधायक...
भाजपा के बागी गोटे ने कहा- विधायक पद से नहीं दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समझाने के बावजूद भाजपा विधायक अनिल गोटे धुलिया में भाजपा के भीतर अपने विरोधियों से दो-दो हाथ करने के मूड में हैं। धुलिया महानगर पालिका चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा से नाराज गोटे ने नई पार्टी की घोषणा करके अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं। हालांकि भाजपा से नाराज होने के बावजूद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। गोटे अपने समर्थक उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में गोटे ने कहा कि फिलहाल मैंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। धुले मनपा चुनाव विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान ही है, इसलिए सदन में नहीं आऊंगा।
पार्टी को नहीं होगा कोई असर: अग्रवाल
दूसरी ओर भाजपा के धुलिया शहर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने दावा किया गोटे के बागी तेवर का असर पार्टी पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से मैंने उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की। उन्होंने कुछ मांगे रखी थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व से मांगे पूरी न होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। धुलिया और अहमदनगर महानगर पालिका चुनाव के लिए 9 दिसंबर को मतदान होगा।
Created On :   21 Nov 2018 9:24 PM IST