- Home
- /
- विधायक खोडके और ठाकुर ने कुपोषण के...
विधायक खोडके और ठाकुर ने कुपोषण के मुद्दे पर विधानसभा में सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । मुंबई में चल रहे राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र में गुरुवार 25 अगस्त को जिले की दो महिला विधायकों ने कुपोषण के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा। अमरावती की विधायक सुलभा खोडके और जिले की पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कुपोषण का मुद्दा काफी गंभीरता से विधानसभा में उठाया। विधायक खोडके ने अपना मुद्दा रखते हुए कहा कि, मेलघाट में दो महीने की प्रसूति हुई महिला शिशु को लेकर खेत मेंं काम पर जाती है। यहां की स्थिति काफी गंभीर है। मेलघाट में 398 बालक तीव्र कुपोषित है। हाल ही में राज्य के विपक्ष के नेता अजीत पवार ने धारणी का दौरा किया। उस समय पाया कि, एक महिला का शिशु 9 महीने का था और वह महिला फिलहाल 7 महीने की प्रसूता थी। दो माह बाद उसका दूसरा शिशु जन्म लेगा। इस कारण इस महिला के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम हुआ और आनेवाला शिशु कुपोषित होगा। इसी कारण मेलघाट में कुपोषण की बड़ी समस्या निर्माण हुई है। कम उम्र में विवाह केवल 21 वर्ष की उम्र में तीन बच्चों की मां होने की स्थिति यहां की महिलाओं की है। इन महिलाओं का योग्य समुपदेशन करना समय की जरूरत होने की बात उन्होंने कही।
Created On :   26 Aug 2022 2:39 PM IST