विधायक राम कदम ने महिला आयोग से मांगी माफी, जारी हुआ था नोटिस

MLA Ram Kadam apologizes to women commission - Notice issued
विधायक राम कदम ने महिला आयोग से मांगी माफी, जारी हुआ था नोटिस
विधायक राम कदम ने महिला आयोग से मांगी माफी, जारी हुआ था नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दहीहंडी उत्सव के दौरान अपने विवादित बयान के मामले में भाजपा विधायक राम कदम ने राज्य महिला आयोग से बिना शर्त माफी मांग ली है। इस मामले में आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था। राज्य महिला कि अध्यक्ष विजया राहटकर ने बताया कि विधायक कदम ने आयोग को आश्वासन दिया है कि वे भविष्य में महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। राहटकर ने कहा कि विधायक कदम ने इस माफीनामे पर कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करेंगी। घाटकोपर में आयोजित दहीहंडी उत्सव में कदम ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। इस मामले में आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 5 सितंबर को नोटिस जारी कर 8 दिनों के भीतर विधायक कदम से जवाब मांगा था।

रहाटकर ने बताया कि आयोग को दिए गए अपने लिखित जवाब में कदम ने कहा है कि इस मामले में मैं पहले ही महिलाओं से माफी मांग चुका हूं। अब राज्य महिला आयोग के माध्यम से फिर से माफी मांगता हूं। साथ ही आयोग को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मां-पिता साक्षात ईश्वर के रुप होते हैं और प्रत्येक स्त्री साक्षात लक्ष्मी है। यह संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करता रहुंगा।

Created On :   17 Sept 2018 9:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story