आखिरकार पुलिस के सामने पेश हुए विधायक राणा 

MLA Rana finally appeared before the police
आखिरकार पुलिस के सामने पेश हुए विधायक राणा 
पूछताछ आखिरकार पुलिस के सामने पेश हुए विधायक राणा 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विधायक रवि राणा की ढाई घंटे तक पुलिस के सामने पूछताछ चली। मनपा आयुक्त पर स्याही फेंकने के मामले में यह पूछताछ की गई। इस अवसर पर उनके वकील दीप मिश्रा भी उपस्थित थे।  मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने के मामले में विधायक रवि राणा पर भी राजापेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्होंने अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली थी।

प्रकरण की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड़ की तरफ से उन्हें दो बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन दोनों बार रवि राणा दिल्ली में थे। उनकी गैर मौजूदगी में उनके भाई सुनील राणा ने यह नोटिस लेने से इंकार कर दिया था। इसके पश्चात रवि राणा ने लिखित रूप से एसीपी भारत गायकवाड़ को पत्र भेजकर गुरुवार 7 अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने का आश्वासन दिया था। जिसके मुताबिक वह गुरुवार को दोपहर 1.5 बजे कोतवाली थाना परिसर के एसीपी कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात था। कोतवाली थाना परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। एसीपी गायकवाड़ ने राणा से अनेक सवाल पूछे, सभी जवाबों का उन्होंने शांतिपूर्वक जवाब दिया। करीब 3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद अपराह्न 4 बजे के दौरान विधायक रवि राणा एसीपी कार्यालय से बाहर निकले। उनके साथ एड. दीप मिश्रा व विनोद गुहे उपस्थित थे।

जनता के लिए जेल जाने भी तैयार हूं : राणा
3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद रवि राणा एसीपी कार्यालय से बाहर आने के बाद पत्रकारों से मिले और उन्होंने कहा कि, वह जनता के लिए जेल जाने की तैयारी में हैं। जिस घटना से उनका कोई संबंध नहीं है और वह उस समय शहर में मौजूद ही नहीं थे। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने उन पर झूठे मामले दर्ज किए। दिल्ली में रहते उन्हें नोटिस भेजी जाती है, यहां रहते तब कोई पहल नहीं की जाती। यह एक तरह से बदनाम करने की साजिश है, लेकिन वह किसी के दबाव में आकर काम करने वाले पुलिस प्रशासन से भयभीत नहीं होंेगे। आगे भी जब भी उन्हें बुलाया जाएगा, वह उपस्थित रहकर पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे।
 

Created On :   8 April 2022 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story