दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से विधायक राणा ने पायी ट्रांजिट बेल 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मनपा आयुक्त पर स्याही फेंकने का मामला दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से विधायक राणा ने पायी ट्रांजिट बेल 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने के मामले में नामजद विधायक रवि राणा को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से 7 दिन की ट्रांजिट बेल मिली है। न्यायमूर्ति अनिल एंथोनी की अदालत ने ट्रांजिट बेल मंजूर की।  वह नागपुर पहुंचने के बाद हाईकोर्ट में राजापेठ थाने में दर्ज मामलों को रद्द करने के लिए याचिका दायर करेंगे। ऐसा खुद विधायक रवि राणा ने बताया है। 

उल्लेखनीय है कि राजापेठ अंडरपास का जायजा लेने के बहाने मनपा आयुक्त को बुलाकर उन पर स्याही फेंककर धक्कामुक्की की गई थी। इस दौरान उनके सरकारी वाहन को पंक्चर करने का प्रयास भी किया गया था। इसके बाद उसी दिन देर रात मनपा आयुक्त की शिकायत पर राजापेठ थाने में पुलिस ने विधायक रवि राणा सहित 11 लोगों के खिलाफ धारा 307, 120 (ब) व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन अजय बोबडे, सूरज मिश्रा, विनोद येवतीकर, महेश मूलचंदानी और एक अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इन पांचों आरोपियों में से चार न्यायिक हिरासत में जेल में हंै। जबकि विनोद येवतीकर की हालत नाजुक रहने से वह अस्पताल में भर्ती है।

दूसरी तरफ विधायक रवि राणा सहित छह आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। फरार रहते हुए भी रवि राणा ने फरार न रहते हुए क्षेत्र के विकास कार्य के लिए दिल्ली में डेरा लगाने की जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन सोमवार को अचानक उन्होंने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट बेल ली है। सात दिन के ट्रांजिट बेल लेने के बाद राणा ने बताया कि वह घटना वाले दिन महाराष्ट्र राज्य में न रहने के बावजूद मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के निर्देश पर उन पर झूठे मामले दर्ज किए गए। फिर उन्होंने रविवार तक जमानत नहीं ली थी लेकिन अब राज्य शासन ने पुलिस को राणा जहां दिखाई दे वहां गिरफ्तार करने निर्देश देने से उन्होंने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट से एड. विवेक मेहता के माध्यम से ट्रांजिट बेल हासिल की है। अब वह नागपुर हाईकोर्ट पहुंचकर खुद पर लगाई धाराओं को रद्द करने की अपील करेंगे।

 

Created On :   22 Feb 2022 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story