MLA रवि राणा पर मनपा अधिकारी से मारपीट का मामला दर्ज

MLA Ravi Rana registers case of Manpa officer
MLA रवि राणा पर मनपा अधिकारी से मारपीट का मामला दर्ज
MLA रवि राणा पर मनपा अधिकारी से मारपीट का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा अधिकारी से मारपीट के आरोप में MLA रवि राणा सहित उनके समर्थकों के खिलाफ राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

रविवार को साईं नगर के पास सह्याद्री कालोनी स्थित मनपा द्वारा लगाए गए तार कम्पाऊंड को लेकर स्थानीय नागरिक व मनपा अधिकारी के बीच कहा-सुनी हुयी थी। उस समय बडनेरा क्षेत्र के MLA रवि राणा भी मौजूद थे। MLA रवि राणा व उनके समर्थकों ने मिलकर मनपा अधिकारी की पिटाई की थी। राजापेठ पुलिस ने मनपा अतिक्रमण अधिकारी गणेश कुत्तरमारे की शिकायत पर MLA रवि राणा, सचिन भेंडे सहित अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर राणा के कार्यकर्ताओं ने अपनी शिकायत में बताया कि मनपा अधिकारी गणेश कुत्तरमारे ने पहले हाथ उठाया था, जिसके बाद यह मामला हाथापाई पर जा पहुंचा। दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   24 July 2017 6:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story